रून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के कटरा मोड़, मोरसंड बाजार के समीप एनएच-77 पर मंगलवार को एक बेकाबू ऑटो ने दो बाइक को ठोकर मार दिया. दोनों बाइक पर सवार इंटर परीक्षार्थी समेत चार लोग जख्मी हो गये. घटना के बाद अज्ञात ऑटो चालक ऑटो लेकर भाग रहा था, जिसके चपेट में एक अन्य बाइक भी आ गया. दूसरी बाइक पर भी दो लोग सवार थे.
घटना में औराई निवासी राजकुमार सिंह व इंटर परीक्षार्थी सोनम कुमारी के अलावा थाना क्षेत्र के माधोपुर सुल्तान गांव निवासी किशोर कुमार व कोरियाही गांव निवासी विकास कुमार जख्मी हो गये. घायलों को स्थानीय पीएचसी में भरती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सोनम कुमारी, राजकुमार सिंह व विकास कुमार को एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया. परीक्षार्थी सोनम कुमारी अपने ग्रामीण रामकुमार सिंह के साथ बाइक पर सवार होकर कमला गर्ल्स हाइस्कूल, डुमरा में इंटर की परीक्षा में शामिल होने आ रही थी. पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.