केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने राज्य सरकार को लिया निशाने पर
यज्ञस्थल पर ड्रोन ने
की निगहबानी
सीतामढ़ी : केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री सह रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि केंद्र सरकार के अलावा वे खुद बिहार के सर्वांगीण विकास के प्रति संकल्पित है. लेकिन बिहार की सरकार ही उदासीन है.
शहर से सटे बगही धाम में जारी दस दिवसीय महायज्ञ में भाग लेने के लिए मंगलवार को सीतामढ़ी पहुंचे मंत्री श्री कुशवाहा ने जिला मुख्यालय डुमरा स्थित पूर्व मंत्री सह विधान पार्षद देवेशचंद्र ठाकुर के आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि केंद्र सरकार ने 175 नये केंद्रीय विद्यालय की स्थापना का निर्णय लिया है. जहां आवश्यकता होगी वहां केंद्रीय विद्यालय की स्थापना की जायेगी.
उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि बिहार की सरकार केंद्रीय विद्यालय की स्थापना के प्रति उदासीन है. राज्य सरकार ने बिहार से एक भी केंद्रीय विद्यालय की स्थापना के लिए प्रस्ताव नहीं भेजा है. उन्होंने कहा कि सूबे में शिक्षा की बदतर स्थिति है. केंद्र से काफी सहयोग दिया जा रहा है, बावजूद शिक्षा व्यवस्था में सुधार नहीं आ रहा है.
उन्होंने यज्ञ के दौरान आयोजित कार्यक्रम में 18 फरवरी को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद द्वारा पीएम मोदी की तुलना ट्रंप से किये जाने को गलत बताया, वहीं कहा कि धर्मस्थल पर किसी भी प्रकार की राजनीति नहीं करनी चाहिए. मौके पर सांसद रामकुमार कुशवाहा, विधान पार्षद देवेशचंद्र ठाकुर, परिहार विधायक गायत्री देवी, पूर्व विधायक रामनरेश यादव, दिनकर राम, रालोसपा जिलाध्यक्ष रामलक्षण सिंह कुशवाहा, रालोसपा नेता पंकज मिश्रा व रेखा गुप्ता समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
बगही धाम को पर्यटक स्थल के रूप में किया जायेगा विकसित
प्रेस वार्ता में मंत्री श्री कुशवाहा ने कहा कि ब्रह्मलीन तपस्वी नारायण दास जी की ख्याति बिहार में हीं नहीं दूसरे राज्यों में भी है. उनके जन्म शताब्दी के अवसर पर आयोजित महायज्ञ विश्व का कल्याण होगा. कहा कि यह हमारा सौभाग्य हैं कि इस महायज्ञ में शामिल होने का मौका मिला है. उन्होंने कहा कि पहले भी बगही में यज्ञ होता रहा है.
इस बार का विशेष यज्ञ है. लाखों की संख्या में दूसरे राज्यों से लोग पहुंच रहे है. सभी पार्टी के नेता राजनीति से उपर उठकर यज्ञ में अपनी सहभागिता दे रहे है.
कहा कि यज्ञ में शामिल होने के लिए सीएम व राजद सुप्रीमो भी पहुंचे. बगही में सभी लोगों का ध्यान पड़ा है. बगही धाम पर्यटक स्थल जरूर बनेगा. इसके लिये जहां तक संभव होगा सहयोग करेंगे.