आस्था. सीताराम की धुन व बगही सरकार के जयकारों से गूंज रहा वातावरण, यज्ञस्थल के इर्द-गिर्द मेले ने लिया भव्य रूप
सीतामढ़ी : लाखों श्रद्धालुओं का जन सैलाब और 1008 कीर्तन कुंजों से निकल रहीं सीताराम की धुन. जितने श्रद्धालु, उतने रूप और श्रद्धा-भक्ति के उतने ही रंग. शक्ति की जन्मस्थली सीतामढ़ी के बगही स्थित तपस्वी नारायण दास जी महाराज की तपस्थली बगही धाम में आस्था, भक्ति व श्रद्धा ने अब त्रिवेणी का रूप ले लिया है. भक्ति का जादू अब श्रद्धालुओं के सिर चढ़ कर बोल रहा है. नाचते-गाते व सीताराम का जयकारा लगाते रोजाना लाखों लोग बगही धाम पर पहुंच कर महायज्ञ में शामिल हो रहे हैं
बस, ट्रेन, ट्रैक्टर, टेंपो, जीप, कार व बाइक पर सवार होकर श्रद्धालु रोजाना बगही पहुंच रहे है. सीतामढ़ी के अलावा सूबे के अलग-अलग जिलों से लोग पहुंच ही रहे हैं, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश व पड़ोसी देश नेपाल के इलाकों से भी श्रद्धालुओं के आने का दौर जारी है. हालत यह है कि सीतामढ़ी आने वाली तमाम बस व ट्रेन श्रद्धालुओं की भीड़ से खचाखच भरे है. उधर, महायज्ञ के तीसरे दिन भी श्रद्धालुओं के आने का क्रम जारी रहा.
रविवार को भी यहां ढाई से पौने तीन लाख लोगों की भीड़ उमड़ी रहीं. 1008 कीर्तन कुंजों में जापकों की पांच सदस्यी टोली सीताराम जाप के माध्यम से भक्ति का प्रसार करती रहीं. वहीं 108 हवन कुंड के जरिये श्रद्धालु हवन करते रहे. यज्ञ स्थल पर शाश्वत वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन होता रहा. जबकि बगही सरकार के शिष्य संत शुकदेव दास जी महाराज व संत रामाज्ञा दास जी महाराज का आशीर्वाद पाने के लिये श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. उधर, उतनी ही भीड़ प्रवचन में उमड़ी रहीं. लोगों ने देर शाम तक प्रवचन का लाभ उठाया.
उधर, यज्ञ को सफल बनाने में आयोजन समिति के सदस्य लगे रहे. जबकि जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी भी पूरा सहयोग करते नजर आये. यज्ञ स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोवस्त है. यज्ञ मंडप, पूजा पंडाल, हवन मंडप व कीर्तन मंडप दिन के उजाले में उतने ही भव्य व आकर्षक दिख रहे है, जितना रात के अंधेरे में कृत्रिम रोशनी के बीच.
आस्था का केंद्र बनी बगही सरकार की प्रतिमा : बगही धाम मठ परिसर में स्थापित बगही सरकार की प्रतिमा आस्था का केंद्र बन गयी है. शनिवार को राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद ने बगही सरकार के भव्य प्रतिमा का अनावरण किया था. इसके बाद से बगही सरकार के दर्शन को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. लोग पहुंच कर प्रतिमा के दर्शन कर रहे है. वहीं पुष्प अर्पित कर रहे है.
केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा 21 को आयेंगे बगही
बगही धाम में आयोजित यज्ञ में शामिल होने के लिये देश स्तर के राजनेता पहुंच रहे है. पहले दिन जहां सीएम नीतीश कुमार व जल संसाधन मंत्री ललन सिंह ने यज्ञ में भाग लिया, वहीं दूसरे दिन राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद व मंत्री शिवचंद्र राम के अलावा केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव ने बगही पहुंच यज्ञ में भाग लिया. कई और राजनेताओं के आने का कार्यक्रम तय है. इस क्रम में रालोसपा अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा 21 फरवरी को बगही धाम पहुंचेंगे और यज्ञ में शामिल होंगे. इसकी जानकारी सांसद राम कुमार शर्मा ने दी है.
यज्ञ स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त : यज्ञ स्थल व इसके आस पास के इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता बंदोवस्त है. यज्ञ स्थल पर जहां बड़ी संख्या में पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के नेतृत्व में सशस्त्र बल तैनात है,
वहीं बगही जाने वाले तमाम पथों में भी सशस्त्र बल के साथ पुलिस अधिकारी लगातार गश्त लगा रहे है. यज्ञ स्थल के आस पास आयोजन समिति के स्वयं सेवक खुद सुरक्षा पर नजर बनाये हुये है, साथ ही श्रद्धालुओं को होने वाली परेशानी भी निबटा रहे है. एसपी के निर्देश पर एएसपी ऑपरेशन संजीव कुमार, डीएसपी सदर कुमार वीर धीरेंद्र, नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद, पुनौरा ओपी प्रभारी ललन कुमार, डुमरा थानाध्यक्ष छोटन कुमार, एसडीओ सदर संजय कृरूण, डुमरा बीडीओ संजय कुमार समेत पुलिस-प्रशासन के अधिकारी लगातार सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाये हुये है. जबकि एसएसबी व जिला बल की टीम भी विधि व्यवस्था की बहाली में लगी है.
मेले में जबरदस्त भीड़
श्री सीताराम नाम महायज्ञ को लेकर बगही धाम में यज्ञ स्थल के आस पास मेला लग गया है. मेले में दुकानें सज गयी हैं. वहीं लोग खरीदारी भी कर रहे है. मेले को लेकर लोगों में उत्साह है. मेले में श्रृंगार, प्रसाधन, धार्मिक किताब व धार्मिक सामगी की जमकर बिक्री भी हो रहीं है. वहीं बच्चों के खिलौने व गुब्बारे भी आकर्षण के केंद्र बन गये है.
चोरी करते पकड़ाया : बगही धाम में जारी महायज्ञ के दौरान इलाके में चोरों का गिरोह सक्रिय हो गया है, जो पुलिस के सख्त पहरे के बावूद महिलाओं के जेवरात उड़ा रहा है. इस क्रम में रविवार को चोरों ने नेपाल निवासी रामरती देवी, शिवनगर निवासी शोभा देवी व सीतामढ़ी शहर निवासी नयनतारा देवी समेत आधा दर्जन महिलाओं के मंगलसूत्र व चेन आदि कीमती जेवरात गायब कर दिया.
बगही सरकार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया राम का नाम
ब्रह्मलीन तपस्वी बाबा नारायण दास जी महाराज उर्फ बगही सरकार के जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर बगही मठ में आयोजित दस दिवसीय सीताराम नाम जप महायज्ञ के दौरान संत शुकदेव दास जी महाराज व संत रामाज्ञा दास जी महाराज ने श्रद्धालुओं को बगही सरकार के बताये गये रास्ते पर चलने की अपील की. कहा कि राम नाम में बड़ी शक्ति है. राम का नाम लेकर मनुष्य को तमाम बाधाओं से मुक्ति मिलती है और राम का नाम कभी भी कहीं भी लिया जा सकता है. कहा कि बगही सरकार ने न केवल पूरे देश बल्कि अंतर राष्ट्रीय स्तर पर सीताराम नाम का फैलाव किया. नई दिल्ली के राजघाट पर उन्होंने सीराम नाम जाप यज्ञ किया था. तत्कालीन प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी ने भी बगही सरकार के इस पहल की सराहना की थी. कहा कि बगही सरकार ने दिल्ली, यूपी, एमपी व उत्तराखंड समेत देश के विभिन्न हिस्सों में यज्ञ का आयोजन कर भगवान श्री राम का संदेश जन-जन तक पहुंचाया. कहा कि वे महान तपस्वी ही नहीं त्यागी व दानी रहे. अपने भक्तों का पूरा ख्याल रखते थे. बताया कि वे आज भी सूक्ष्म रुप में बगही में है. जब कभी किसी परेशानी में होते है तो बगही सरकार न केवल नजर आते है बल्कि रास्ता भी दिखाते है. कहा कि सौवें जन्मोत्सव पर बगही में आयोजित यज्ञ को विभिन्न टीवी चैनल के माध्यम से विश्व के 36 देशों में दिखाया जा रहा है.