वरीय अधिकारियों के निर्देश की नोटिस नहीं लेते बीडीओ
Advertisement
15 दिनों में करें भुगतान चेताया. डुमरा बीडीओ पर एडीएम बिफरे
वरीय अधिकारियों के निर्देश की नोटिस नहीं लेते बीडीओ सीतामढ़ी : न्यायमित्रों के मानदेय के भुगतान में लापरवाही बरते जाने पर एडीएम सह जिला लोक शिकायत निर्वाची पदाधिकारी ने डुमरा बीडीओ की कार्यशैली पर नाराजगी जतायी है. कहा है कि बीडीओ द्वारा अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सदर के आदेश की अवहेलना की गयी है, […]
सीतामढ़ी : न्यायमित्रों के मानदेय के भुगतान में लापरवाही बरते जाने पर एडीएम सह जिला लोक शिकायत निर्वाची पदाधिकारी ने डुमरा बीडीओ की कार्यशैली पर नाराजगी जतायी है.
कहा है कि बीडीओ द्वारा अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सदर के आदेश की अवहेलना की गयी है, जो लोक सेवक के आचरण के विपरित है. उक्त टिप्पणी के साथ हीं एडीएम ने डुमरा बीडीओ को 15 दिनों के अंदर न्यायमित्रों के वर्ष-2015-16 एवं 2016-17 के बकाये मानदेय का भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
क्या है पूरा मामला : रमेश कुमार समेत अन्य अधिवक्ताओं ने लंबित मानदेय का भुगतान कराने को लेकर अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के यहां आवेदन किया था. सुनवाई के दौरान डुमरा बीडीओ न तो उपस्थिति हुये और न ही कोई प्रतिवेदन सौंपे. इसके चलते मामले का निष्पादन नहीं हो सका. हलांकि लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा बीडीओ को 15 दिनों के अंदर भुगतान करने का आदेश दिया गया था. भुगतान नहीं होने पर एडीलएम के यहां अपील की गयी. न्यायमित्र सह अधिवक्ता रमेश कुमार समेत अन्य ने एडीएम को बताया कि वर्ष 2015-16 में आयी राशि बीडीओ व नाजीर की लापरवाही के चलते सरकार को वापस लौट गयी. चालू वर्ष के भुगतान को जिला से 16 सितंबर 2016 को हीं बीडीओ को आवंटन मिल गया.
बावजूद भुगतान नहीं किया जा रहा है. खास बात यह कि एडीएम की नोटिस का भी बीडीओ द्वारा कोई नोटिस नहीं लिया गया. यानी वे उक्त मामले में अपना प्रतिवेदन एडीएम को उपलब्ध नहीं करा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement