30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक ने युवक को कुचला घटना. नानपुर में हुआ हादसा

नानपुर (सीतामढ़ी) : नानपुर थाना क्षेत्र के नानपुर-पुपरी पथ में गौरीचट्टी गांव स्थित अजय भारत गैस एजेंसी के पास ट्रक की ठोकर से थाना क्षेत्र के गौरा पूर्वी टोल निवासी राम बाबू राय के 14 वर्षीय पुत्र कृष्णनंदन कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर पुपरी की ओर […]

नानपुर (सीतामढ़ी) : नानपुर थाना क्षेत्र के नानपुर-पुपरी पथ में गौरीचट्टी गांव स्थित अजय भारत गैस एजेंसी के पास ट्रक की ठोकर से थाना क्षेत्र के गौरा पूर्वी टोल निवासी राम बाबू राय के 14 वर्षीय पुत्र कृष्णनंदन कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी.

घटना के बाद चालक ट्रक लेकर पुपरी की ओर भागने लगा. लेकिन नानपुर पुलिस द्वारा पीछा करने के बाद चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया. पुलिस ने टाटा 407 ट्रक नंबर बीआर-06जी-0999 को जब्त कर लिया है. वहीं चालक की तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार उक्त ट्रक किसी ट्रांसपोर्ट कंपनी का सामान लेकर मुजफ्फरपुर से रून्नीसैदपुर -पुपरी मुख्य पथ होते हुए पुपरी की ओर जा रहा था. जबकि कृष्णनंदन साइकिल पर सवार होकर अपने घर से सामान खरीदने गौरीचट्टी चौक पहुंचा.
इस दौरान वह अजय भारत गैस एजेंसी के पास स्थित किराना दुकान पर समान लाने जा ही रहा था कि उक्त ट्रक ने उसे ठोकर मार दी. घटना के बाद गाड़ी चालक ट्रक को लेकर पुपरी की ओर भागने लगा. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ललन कुमार, अवर निरीक्षक योगेंद्र सिंह व सुकन सहनी सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंच शव को कब्जे में में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं ग्रामीणों से मिली जानकारी के बाद ट्रक का पीछा किया. पुलिस को देख चालक ट्रक छोड़ कर भाग निकला. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.
उधर, घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. मृतक गौड़ा मध्य विद्यालय में सातवीं कक्षा में पढ़ता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें