सीतामढ़ी : केंद्रीय विद्यालय जवाहरनगर सुतिहारा में सीनियर छात्रों द्वारा 11 वर्षीय मासूम की बेरहमी से पिटाई करने व इस मामले में स्कूल प्रशासन की लापरवाही को लेकर पीड़ित छात्र के पिता बाजपट्टी थाना के महमदपुर निवासी संतोष कुमार ठाकुर के आवेदन पर परिहार थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें केंद्रीय विद्यालय के छात्रावास अधीक्षक माधव झा के अलावा स्कूल के तीन छात्रों को आरोपित किया गया है.
Advertisement
छात्रावास अधीक्षक समेत चार पर प्राथमिकी
सीतामढ़ी : केंद्रीय विद्यालय जवाहरनगर सुतिहारा में सीनियर छात्रों द्वारा 11 वर्षीय मासूम की बेरहमी से पिटाई करने व इस मामले में स्कूल प्रशासन की लापरवाही को लेकर पीड़ित छात्र के पिता बाजपट्टी थाना के महमदपुर निवासी संतोष कुमार ठाकुर के आवेदन पर परिहार थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें केंद्रीय विद्यालय के […]
परिहार पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. प्रभारी थानाध्यक्ष कृष्ण मोहन यादव ने बताया कि मामले की जांच जारी है. बताते चले की बाजपट्टी प्रखंड के महमदपुर निवासी व उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में बैंक मित्र के पद पर तैनात संतोष कुमार ठाकुर का पुत्र रोहित कुमार केंद्रीय विद्यालय जवाहरनगर सुतिहारा में छठी कक्षा का छात्र है. रोहित केंद्रीय विद्यालय के छात्रावास में रह कर पढ़ाई कर रहा है. 25 जनवरी को स्कूल के छात्रावास में रह रहे सीनियर वर्ग के छात्रों ने चोरी का आरोप लगा हॉस्टल के ब्लाॅक ए के तीन नंबर कमरे में रोहित को बंद कर बेरहमी से पीटा था. साथ ही पिटाई का वीडियो भी बनाया. वीडियो में उससे जबरन चोरी की बात स्वीकार करायी.
मौके पर पहुंचे छात्रावास अधीक्षक माधव झा ने रोहित को बचाया, वहीं एक निजी चिकित्सक को बुला उसका इलाज कराया. लेकिन रोहित के अभिभावक को इस घटना से अनजान रखा. साथ ही रोहित को कुछ भी नहीं बताने के लिये धमकाया. इसी बीच घटना के 11 दिन बाद स्कूल प्रशासन द्वारा रोहित के पिता को कॉल कर स्कूल बुलवाया गया.
पांच फरवरी को स्कूल पहुंचने के बाद स्कूल प्रशासन ने रोहित को चोरी के आरोप में निष्कासित करने की जानकारी देते हुए उसे पिता के हवाले कर दिया. इस दौरान रोहित ने अपने माता-पिता को पूरे घटना की जानकारी दी.
साथ ही शरीर पर पिटाई के निशान दिखाये. घटना की बाबत जब संतोष कुमार ठाकुर ने छात्रावास अधीक्षक के समक्ष विरोध जताया तो उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि जहां जाना है जाओं. इसके बाद संतोष कुमार ठाकुर परिहार थाने में अर्जी देकर न्याय की गुहार लगायी थी. साथ ही एसपी से मिलकर इंसाफ मांगा था. एसपी ने परिहार पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था. इसके आलोक में परिहार थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
केंद्रीय विद्यालय में छात्र की िपटाई का मामला
एसपी के आदेश पर परिहार पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी, जांच जारी
सीनियर छात्रों ने रोहित की पिटाई कर बनाया
था वीडियो
छात्रावास अधीक्षक पर भी बच्चे को धमकाने
का लगाया आरोप
25 को हॉस्टल के कमरे में बंद कर छात्रों ने की
थी रोहित की पिटाई
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement