मेजरगंज : मेजरगंज-सुप्पी में सरकारी अनाज की कालाबाजारी के मामले में तत्कालीन एजीएम विजय कुमार मिश्रा समेत तीन के खिलाफ मेजरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एसएफसी के जिला प्रबंधक रोहतास जिला के नोखा थाने के बलिगांव निवासी राजेंद्र उपाध्याय द्वारा दर्ज प्राथमिकी में पटना के पोस्टल पार्क, चिड़ैयाटांड़, बुद्धनगर निवासी सह मेजरगंज के तत्कालीन एजीएम विजय कुमार मिश्र,
मधुबनी जिले के राजनगर थाने के परसा रामपट्टी निवासी तत्कालीन सहायक लेखा पदाधिकारी गजेंद्र प्रसाद सिंह व वैशाली जिले के लालगंज निवासी आइटी मैनेजर गौरव कुमार को आरोपित किया है. दर्ज प्राथमिकी में फर्जी परमिट बना कुल 829.63 क्विंटल गेहूं व 1244.44 क्विंटल चावल जिसकी कीमत 65 लाख 45 हजार 991 रुपये है का गबन कर लिया गया है. जिला प्रबंधक ने यह प्राथमिकी डीएम के 13 जनवरी 2017 को पत्रांक 1606 के तहत जारी आदेश के आलोक में दर्ज करायी है.