सीतामढ़ी : शहर के मेहसौल चौक स्थित जामा मसजिद पर कब्जे को लेकर देवबंदी व अहलेहदीश के कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत हो गयी. नतीजतन घंटों इलाके में अफरातफरी का माहौल रहा. अहलेहदीश गुट के लोगों द्वारा लाठी-डंडे के साथ मसजिद में घुस कर नमाजियों को खदेड़ कर भगाने व मसजिद के बोर्ड को पेंट से पोत उसकी जगह
Advertisement
मसजिद पर कब्जे को लेकर दो गुटों के बीच भिड़ंत, प्रदर्शन
सीतामढ़ी : शहर के मेहसौल चौक स्थित जामा मसजिद पर कब्जे को लेकर देवबंदी व अहलेहदीश के कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत हो गयी. नतीजतन घंटों इलाके में अफरातफरी का माहौल रहा. अहलेहदीश गुट के लोगों द्वारा लाठी-डंडे के साथ मसजिद में घुस कर नमाजियों को खदेड़ कर भगाने व मसजिद के बोर्ड को पेंट से […]
देखें पेज पांच भी
मसजिद पर कब्जे अहलेहदीश
जामा मसजिद का बोर्ड लगाये जाने से नाराज देवबंदी गुट के लोगों ने मेहसौल चौक पर तीन घंटे तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. साथ ही पुलिस प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर मसजिद के आसपास बड़ी संख्या में सशस्त्र बल तैनात कर दिया है, जबकि पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं.
क्या है मामला
जिले में पुरानी मसजिदों में से एक शहर के मेहसौल चौक स्थित जामा मसजिद पर दावेदारी को लेकर अहलेहदीश व देवबंदी गुटों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है. इसको लेकर मामला कोर्ट में भी चल रहा है. पूर्व में इस मसजिद पर अहलेहदीश का कब्जा था. दो माह पूर्व हुए चुनाव में देवबंदी संगठन से जुड़े मो सगीर के सचिव चुने जाने के बाद से यहां मसजिद पर दावेदारी को लेकर विवाद बढ़ने लगा था. इसी क्रम में सीतामढ़ी के अलावा पड़ोसी जिले शिवहर व दरभंगा से बड़ी संख्या में अहलेहदीश संगठन से जुड़े 500 से अधिक लोग जामा मसजिद पहुंचे, जहां पूर्व से नमाज अता कर रहे देवबंदी संगठन से जुड़े राजोपट्टी निवासी मो युसूफ अली समेत अन्य नमाजियों को लाठी-डंडे के बल पर मसजिद से खदेड़ कर बाहर निकाल दिया. साथ ही जामा मसजिद के बोर्ड को लाल रंग से पोत कर उसकी जगह अहलेहदीश जामा मसजिद का बोर्ड लगा दिया. इसके बाद अफरातफरी मच गयी. विरोध में देवबंदी संगठन के लोग भी मसजिद पहुंच कर बोर्ड पोते जाने से नमाजियों को बाहर करने को लेकर विरोध जताने लगे. इसके बाद दोनों गुट आपस में भिड़ गये. अहलेहदीश की कार्रवाई से नाराज सैकड़ों लोगों ने मेहसौल चौक पर पास सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. उधर, सूचना मिलते ही डीडीसी ए रहमान, एसडीओ सदर संजय कृष्ण, एसडीपीओ सदर डॉ कुमार वीर धीरेंद्र, डुमरा बीडीओ संजय कुमार सिन्हा, सीओ संतोष कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुंवर, नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद व मेहसौल ओपी प्रभारी औरंगजेब आलम सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंच स्थिति नियंत्रित की. साथ ही दोनों गुटों को इंसाफ का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया. अधिकारियों ने दोनों गुट से मसजिद पर दावेदारी से संबंधित कागजात मांगा है. अहलेहदीश जहां मसजिद पर अपने दावेदारी जता रहा है, वहीं देवबंदी के लोग संख्याबल के आधार पर मसजिद पर अपना दावा कर रहे हैं.
अफरातफरी के बीच तीन घंटे तक रहा जाम
मसजिद पर हक को लेकर लंबे समय से चल रहा है विवाद कोर्ट में मामला है लंबित
— संख्याबल के आधार पर देवबंदी गुट के लोग कर रहे मसजिद पर दावेदारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement