वारदात . 15 से 20 की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
Advertisement
कन्हौली में व्यवसायी के घर डकैती
वारदात . 15 से 20 की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम छह लाख की संपत्ति लूटी सीतामढ़ी/सोनबरसा : कन्हौली बाजार स्थित किराना के प्रमुख व्यवसायी वीरेंद्र प्रसाद के घर धावा बोल कर सशस्त्र डकैतों ने नगदी, जेवरात, कपड़ा, मोबाइल समेत करीब छह लाख की संपत्ति लूट ली. घटना शुक्रवार की रात […]
छह लाख की संपत्ति लूटी
सीतामढ़ी/सोनबरसा : कन्हौली बाजार स्थित किराना के प्रमुख व्यवसायी वीरेंद्र प्रसाद के घर धावा बोल कर सशस्त्र डकैतों ने नगदी, जेवरात, कपड़ा, मोबाइल समेत करीब छह लाख की संपत्ति लूट ली. घटना शुक्रवार की रात करीब 12 बजे की है. गृहस्वामी समेत पूरा परिवार गहरी नींद में था, तभी मुख्य दरवाजे का ग्रिल तोड़ कर घुसे डकैतों ने घटना को अंजाम दिया. 45 मिनट तक लूटपाट करने के बाद 15 से 20 की संख्या में डकैत नेपाल सीमा की ओर प्रवेश कर गये. डकैतों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच थी, जो हाफ पैंट व शर्ट पहने थे. कुछ ने चेहरे को मफलर से ढक रखे थे.
डकैतों के भागने के बाद गृहस्वामी के हल्ला करने पर आसपास के ग्रामीण जुटे. इस बीच सूचना मिलने पर कन्हौली थानाध्यक्ष मनोज कुमार, अवर निरीक्षक विजय कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच कर छानबीन की. डकैतों के भागने की दिशा में पुलिस ने छापेमारी भी की, किंतु सफलता नहीं मिली. पुलिस ने घटनास्थल से डकैतों द्वारा छोड़ा गया लोहे का खंती बरामद किया है.
शनिवार की सुबह सदर एसडीपीओ डॉ कुमार वीर धीरेंद्र मौके पर पहुंच कर जायजा लिया. उन्होंने गृहस्वामी से घटना की जानकारी ली. साथ हीं थानाध्यक्ष को विभिन्न बिंदुओं पर निर्देश दिये. जानकारी के अनुसार, श्री प्रसाद, पत्नी वीणा देवी, पुत्र प्रभात वालिया, पतोहू व बच्चे अपने-अपने कमरे में सोये थे. रात करीब 12 बजे मकान के उपरी मंजिल पर मुख्य गेट समेत तीन ग्रिल तोड़ कर बंदूक, खंती, रॉड, लाठी व बांस से लैस डकैत अंदर घुसे.
थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने की छापेमारी
सदर एसडीपीओ ने की घटनास्थल की जांच
डकैतों की गिरफ्तारी का किया जा रहा प्रयास
सदर एसडीपीओ डॉ कुमार वीर धीरेंद्र ने बताया कि डकैतों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. जहां डकैती की घटना हुई है, वहां से नेपाल की सीमा नजदीक है. संभव है कि नेपाली अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. विभिन्न बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है. थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम अपराधियों को दबोचने की कार्रवाई में जुटी है.
घटनास्थल से एक किमी दूर है नेपाल सीमा
कमरे का दरवाजा तोड़ कर प्रवेश किया और लूटपाट को अंजाम दिया. गोदरेज, पलंग बॉक्स व बक्सा से नगद 70 हजार, सोने व चांदी के जेवरात, कीमती कपड़ा व दो मोबाइल लूट लिये. डकैतों के खौफ से गृहस्वामी सरेंडर कर दिया, जिससे डकैतों को लूटपाट करने में आसानी हुई. परिजन भी डर से डकैती का विरोध नहीं कर सके. घटनास्थल से भारत-नेपाल सीमा की दूरी एक किलोमीटर है. तीन सौ मीटर की दूरी पर एसएसबी बीओपी कैंप तथा 350 मीटर की दूरी पर कन्हौली थाना स्थित है. घटना से स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति गहरा आक्रोश है. गृहस्वामी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement