बैरगनिया : बैरगनिया थाना क्षेत्र की जमुआ पंचायत के पकरिया गांव में संपत्ति के लिए पीट-पीट कर दस वर्षीय मो मोमीन की हत्या मामले में बैरगनिया पुलिस ने आरोपितों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. हालांकि मृतक के पिता मो़ शब्बीर आलम समेत सभी पांचों आरोपित फरार चल रहे हैं. इस मामले में पुलिस हत्यारी सौतेली मां रहिमा खातून को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है.
Advertisement
मासूम के हत्यारों की गिरफ्तारी को छापा
बैरगनिया : बैरगनिया थाना क्षेत्र की जमुआ पंचायत के पकरिया गांव में संपत्ति के लिए पीट-पीट कर दस वर्षीय मो मोमीन की हत्या मामले में बैरगनिया पुलिस ने आरोपितों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. हालांकि मृतक के पिता मो़ शब्बीर आलम समेत सभी पांचों आरोपित फरार चल रहे हैं. इस मामले में […]
बताते चलें कि बैरगनिया थाना क्षेत्र की जमुआ पंचायत के पकरिया गांव में 17 जनवरी को रहिमा खातून ने पति की संपत्ति पर कब्जा जमाने की नियत से अपने सौतेले पुत्र मो मोमीन की बेरहमी से पिटायी की थी. जिसे इलाज के लिए पूर्वी चंपारण जिले के एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान 29 जनवरी की रात मो मोमीन की मौत हो गयी. मृतका की बहन शाहिदा खातून द्वारा इसकी सूचना बैरगनिया पुलिस को दी गयी.
पूर्वी चंपारण से शव पहुंचते ही सोमवार को बैरगनिया पुलिस ने पकरिया गांव पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुये आरोपित सौतेली मां रहिमा खातून को गिरफ्तार कर जेल भेज
दिया था. घटना की बाबत मृतक की बहन शाहिदा खातून के आवेदन
पर बैरगनिया थाने में प्राथमिकी
दर्ज करायी गयी थी, जिसमें गिरफ्तार सौतेली मां रहिमा खातून के अलावा
पिता मो शब्बीर आलम, शेख शरफुद्दीन, पूर्वी चंपारण जिले के पचपकड़ी
गोरहिया निवासी शेख बेचू, शेख भोजू व फहिमा खातून को आरोपित किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement