सीतामढ़ी/डुमरा : डुमरा प्रखंड के मवि कमलपुरा (भासर) में जेनेरेटर के धुआं से दम घुटने से एक छात्र की मौत व सात के बीमार पड़ने की घटना की जांच के लिए शिक्षा विभाग की ओर से जांच टीम का गठन किया गया है. जिला शिक्षा अधिकारी (डीइओ) सुरेश प्रसाद ने गुरुवार को विद्यालय स्तर से जुड़ी तमाम पहलुओं की जांच करने का निर्देश दिया है. जांच टीम में डीपीओ इफ्तेखार अहमद, पीओ रामजी पासवान एवं बीइओ अमरेंद्र पाठक को शामिल किया गया है. जांच टीम अगले कुछ दिन में घटना की जांच कर डीइओ को जांच प्रतिवेदन समर्पित करेंगे. उक्त प्रकरण में स्कूल की कुव्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा किया गया है.
Advertisement
तीन अधिकारियों की टीम करेगी मामले की जांच
सीतामढ़ी/डुमरा : डुमरा प्रखंड के मवि कमलपुरा (भासर) में जेनेरेटर के धुआं से दम घुटने से एक छात्र की मौत व सात के बीमार पड़ने की घटना की जांच के लिए शिक्षा विभाग की ओर से जांच टीम का गठन किया गया है. जिला शिक्षा अधिकारी (डीइओ) सुरेश प्रसाद ने गुरुवार को विद्यालय स्तर से […]
स्कूल के किसी वर्ग कक्ष में वेंटीलेटर का नहीं होना घटना का मुख्य कारण माना जा रहा है. वेंटीलेटर के नहीं रहने पर प्रशासनिक पदाधिकारियों ने भी आपत्ति जतायी थी. ठंड के कारण सरस्वती पूजा की तैयारी में जुटे आठ बच्चे स्कूल के उस कमरे में खिड़की व दरवाजा बंद कर सोये थे, जिसमें जेनेरेटर चल रहा था. जेनेरेटर के धुआं से कमरे में कार्बन डाइऑक्साइड गैस भर गया, जिससे बच्चे बेहोश हो गये और आठवीं कक्षा के छात्र राम भगत महतो के पुत्र रीतेश कुमार की मृत्यु हो गयी.
शिक्षा विभाग की बदइंतजामी : जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विमल शुक्ला ने कहा कि स्कूल में वेंटीलेटर का होना जरूरी था. कमलपुरा मवि की घटना शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बदइंतजामी का परिणाम है. स्कूल भवन का निर्माण कार्य में लगे अधिकारी व ठेकेदार पर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने सरकार व प्रशासन से मांग किया कि अगर अन्य स्कूलों में भी ऐसी हीं व्यवस्था है तो अविलंब इसमें सुधार होना चाहिए. वर्ग कक्ष में वेंटीलेटर को अनिवार्य बनाया जाना आवश्यक है, ताकि भविष्य में कमलपुरा मवि जैसी घटना फिर नहीं हो.
कमलपुरा कांड
डीइओ ने गुरुवार को गठित की जांच टीम
स्कूल की कुव्यवस्था पर उठ
रहा सवाल
वेंटिलेटर का नहीं होना हादसे
का बना कारण
बच्चों की हालत स्थिर
शहर के निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भरती सातों छात्र की हालत स्थिर है. सभी को जरूरी दवाइयां व स्लाइन चढ़ाया जा रहा है. पूर्व सांसद डॉ अर्जुन राय बुधवार की देर शाम अस्पताल पहुंच कर बीमार छात्रों का कुशलक्षेम पूछा. उन्होंने चिकित्सक से बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली. डॉ राय ने कहा कि कमलपुरा मवि की घटना बेहद दु:खद है. वह बीमार बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. मौके पर जिप उपाध्यक्ष देवेंद्र साह, युवा जदयू नेता आनंद बिहारी सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement