सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी जिले में सरस्वती पूजा के दौरान एक सनसनीखेज घटना हुई है. जानकारी के मुताबिक पूजा में प्रयोग करने के लिए लाये गये जेनरेटर का धुआं कमरे में भर जाने की वजह से दस बच्चों की हालत खराब हो गयी, जिसमें एक बच्चे की मौत हो गयी है. मामला जिले के डुमरा प्रखंड के भासर मछहा सरकारी मध्य विद्यालय में हुआ है. बताया जा रहा है कि बच्चों ने जेनरेटर को सरस्वती की प्रतिमा वाले रूम में पहले चला दिया और उसी कमरे में सो गये. सुबह जब ग्रामीणों ने ताला खोलकर देखा तो उसमें सभी बच्चे बेहोश पड़े थे. जिसमें से एक बच्चे की मौत हो चुकी थी.
चिकित्सकों की मानें तो बंद कमरे में जेनरेटर का धुआं भर जाने से बच्चों की हालत बिगड़ गयी. सभी बच्चों के फेफड़ों में सांस के जरिये पूरी तरह धुआं भर जाने की वजह से यह घटना हुई है. बीमार बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन लगातार बच्चों के इलाज की मॉनेटरिंग कर रहा है.