27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरस्वती पूूजा आज, सजे पंडाल

आस्था. शिक्षण संस्थानों में तैयारी पूरी, छात्रों में चरम पर उत्साह मां सरस्वती की प्रतिमा को लेकर जाते लोग एवं मां की चुनरी व मुकुट से सजीं दुकानें. विद्या की अधिष्ठात्री देवी हैं मां सरस्वती. सरस्वती हिंदू धर्म की प्रमुख देवियों में से एक हैं. वे ब्रह्मा की मानसपुत्री हैं जो विद्या की अधिष्ठात्री देवी […]

आस्था. शिक्षण संस्थानों में तैयारी पूरी, छात्रों में चरम पर उत्साह

मां सरस्वती की प्रतिमा को लेकर जाते लोग एवं मां की चुनरी व मुकुट से सजीं दुकानें.
विद्या की अधिष्ठात्री देवी हैं मां सरस्वती. सरस्वती हिंदू धर्म की प्रमुख देवियों में से एक हैं. वे ब्रह्मा की मानसपुत्री हैं जो विद्या की अधिष्ठात्री देवी मानी गयी हैं. ये शुक्लवर्ण, श्वेत वस्त्रधारिणी, वीणावादनतत्परा तथा श्वेतपद्मासना कही गई हैं. माघ शुक्ल पंचमी को इनकी पूजा की परिपाटी चली आ रही है. सरस्वती मां शारदा, शतरूपा, वीणावादिनी, वीणापाणि, वाग्देवी, वागेश्वरी व भारती आदि कई नामों से जानी जाती है. सरस्वती को साहित्य, संगीत, कला की देवी माना जाता है. उनमें विचारणा, भावना व संवेदना का त्रिविध समन्वय है. वीणा संगीत की, पुस्तक विचारणा की और मयूर वाहन कला की अभिव्यक्ति है. लोक चर्चा में सरस्वती को शिक्षा की देवी माना गया है. शिक्षा संस्थाओं में वसंत पंचमी को सरस्वती का जन्म दिन समारोह पूर्वक मनाया जाता है. पशु को मनुष्य बनाने का – अंधे को नेत्र मिलने का श्रेय शिक्षा को दिया जाता है. शिक्षा की गरिमा-बौद्धिक विकास की आवश्यकता जन-जन को समझाने के लिए सरस्वती पूजा की परंपरा है. मां सरस्वती के एक मुख, चार हाथ हैं. मुस्कान से उल्लास, दो हाथों में वीणा-भाव संचार व कलात्मकता की प्रतीक है. पुस्तक से ज्ञान और माला से ईशनिष्ठा-सात्त्विकता का बोध होता है. वाहन मयूर-सौंदर्य व मधुर स्वर का प्रतीक है. इनका वाहन हंस माना जाता है और इनके हाथों में वीणा, वेद और माला होती है. भारत में कोई भी शैक्षणिक कार्य के पहले इनकी पूजा की जाती हैं.
सीतामढ़ी : विद्या की अधिष्ठात्री देवी माता सरस्वती की पूजा वैसे तो बुधवार को है, लेकिन मंगलवार से ही इलाका भक्ति की चादरों में लिपट गया है.
गांव से लेकर शहर तक वसंतोत्सव का उल्लास व माता सरस्वती की भक्ति का उत्साह दिख रहा है. एक ओर जहां विभिन्न शिक्षण संस्थान व पूजा समितियों द्वारा पूजा की तैयारी जारी है, वहीं भव्य पंडाल निर्माण व साज-सज्जा का काम भी अंतिम चरण में है. जबकि मूर्तिकार भी प्रतिमाओं को अंतिम रुप देने में लगे है. बाजारों में खरीदारी को भीड़ है. इधर, पूजा पंडालों से निकल रहे भक्ति गीतों से इलाका गूंज रहा है.
पूर्व के वर्षों की तरह इस साल भी सरस्वती पूजा पूरे भक्तिभाव से मनाने की तैयारी जारी है. विभिन्न स्कूल, कॉलेज व कोचिंग समेत तमाम शिक्षण संस्थानों के अलावा विभिन्न गांव,
गली व मोहल्लों में पूजा समितियों द्वारा प्रतिमा की स्थापना कर मां सरस्वती के पूजन-अर्चन की तैयारी जोरों पर है. एक ओर जहां पंडालों का निर्माण किया जा रहा है, वहीं साज-सज्जा, रोशनी व प्रतिमा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. पूजा को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है, हालांकि उत्साह का सर्वाधिक असर छोटे-छोटे बच्चों में ज्यादा दिख रहा है.
देर शाम तक जारी रहा प्रतिमा लाने का दौर : बुधवार को होने वाले सरस्वती पूजनोत्सव को लेकर शाम तक जिले में प्रतिमा लाने का दौर जारी रहा. सीतामढ़ी शहर में जानकीस्थान, पुनौरा व भवदेपुर स्थित मूर्तिकारों के यहां से पूजा समिति सदस्य ठेला पर प्रतिमा लादकर आयोजन स्थल पर लाते दिखे. ठंड के बावजूद पूजा समिति सदस्यों द्वारा प्रतिमाओं को पूजन स्थल पर पहुंचाते देखा गया.
मजनुओं की खैर नहीं : पूजा के दौरान प्रशासन ने इस बार सड़क छाप, आवारा मजनू व उच्चकों पर नकेल को पूरी तैयारी कर रखी है. पूजा के दौरान छेड़खानी जैसी घटनाएं नहीं हो इस पर लगाम के लिये पुलिस प्रशासन ने पूरी व्यवस्था कर रखी है.
बाजारों में उमड़ी भीड़, भक्तिमय बना माहौल
बुधवार को मां सरस्वती के पूजन को लेकर मंगलवार को बाजारों में जबरदस्त भीड़ रहीं. गांव से लेकर शहर तक लोगों ने पूजन सामाग्री की जमकर खरीदारी की. शहर स्थित गुदरी बाजार में ग्राहकों की भीड़ कुछ ज्यादा रही. खासकर ग्रामीण क्षेत्र के लोग सुबह से हीं बाजार में जुटने लगे. बाजार में केसौर, बैर, मरहा की जमकर बिक्री हुई. बाजार में केसौर 25 रुपये प्रतिकिलो, बैर 40 रुपये प्रतिकिलो, मरहा 40 रुपये प्रतिकिलो बिका. इसके अलावा मां शारदे को सजाने वाली केसिया, चुनरी व मुकुट आदि सामानों की जमकर बिक्री हुई. वहीं किराना दुकान पर भी मैदा, तेल व चीनी के लिए दिन भर भीड़ लगी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें