23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व सांसद के पेट्रोल पंपकर्मी से Rs 12.38 लाख की लूट

सीतामढ़ी : डुमरा थाना क्षेत्र के सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर रोड पर जगदीशपुर पुल के पास अपराधियों ने श्रीकृष्णा पेट्रोलियम के कर्मी से 12.38 लाख रुपये लूट लिये. घटना सोमवार सुबह करीब 11 बजे हुई. लूटपाट की घटना के दौरान अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मी पर जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग भी की. घटना की सूचना मिलने पर […]

सीतामढ़ी : डुमरा थाना क्षेत्र के सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर रोड पर जगदीशपुर पुल के पास अपराधियों ने श्रीकृष्णा पेट्रोलियम के कर्मी से 12.38 लाख रुपये लूट लिये. घटना सोमवार सुबह करीब 11 बजे हुई. लूटपाट की घटना के दौरान अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मी पर जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग भी की. घटना की सूचना मिलने पर एएसपी अभियान संजीव कुमार, डुमरा थानाध्यक्ष छोटन कुमार व क्यूआरटी टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की.

घटनास्थल के पास से पुलिस ने पिस्टल की गोली बरामद की है. पेट्रोल पंप पूर्व सांसद सीताराम यादव का है. लूट का शिकार कर्मी सुरेंद्र राय व संजय राय ने बताया कि रविवार को बैंक बंद होने के कारण वे दो दिन का कलेक्शन 12.38 लाख रुपये व लाखों के चेक लेकर जिला मुख्यालय स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में लगमा स्थित पेट्रोल पंप से मारुति 800 से जा रहे थे.
इसी दौरान पीछे से तीन बाइक पर सवार छह अपराधियों ने ओवरटेक कर मारुति पर फायरिंग शुरू कर दी. गोली कार के आगेवाले शीशे पर लगी. वे लोग डर से गाड़ी में नीचे बैठ गये. इसके बाद अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखा कर रूपये लूट लिये. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद तीनों बाइक सवार वापस मुजफ्फरपुर की दिशा में फरार हो गये.
जगदीशपुर पुल के
पास हुई घटना
तीन बाइक सवार छह अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
लूट से पहले कर्मचारी की
कार पर की फायरिंग
एएसपी व क्यूआरटी टीम ने मौके पर की जांच
सभी थानों को अलर्ट कर की गयी नाकेबंदी
पुलिस को केशव सिंह गिरोह पर संदेह
पहले भी हो चुकी है
लूट की घटना
पेट्रोल पंप पर दूसरी बार लूटपाट की घटना की सूचना मिलने पर पूर्व सांसद श्री यादव ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद डुमरा थाना पहुंचे. वहां एएसपी संजीव कुमार व थानाध्यक्ष छोटन कुमार से बातचीत की. इससे पूर्व 23 नंवबर 2015 को भी जगदीशपुर पुल के पास ही पूर्व सांसद श्री यादव के कर्मचारी संजय राय को गोली मार कर अपराधियों ने 12 लाख रुपये लूट लिये थे. सूत्रों की मांनें, तो लूट की इस घटना में शातिर अपराधी केशव सिंह गिरोह का नाम सामने आ रहा है.
पेट्रोल पंप के दोनों कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है. पूर्व सांसद के कर्मचारी से दूसरी बार लूट की घटना हुई है. स्थान व लूट की प्रकृति भी एक तरह की है. जल्द लूट की गुत्थी सुलझा कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. घटना के बाद जिले के सभी थानों का अलर्ट करते हुए नाकेबंदी कर दी गयी है.
कुमार वीर धीरेंद्र, सदर डीएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें