22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरी बार पंप को बनाया निशाना

वारदात. एक ही कर्मी के साथ िफर हुई लूट की घटना सीतामढ़ी : राजद के पूर्व सांसद सीताराम यादव के पेट्रोल पंप के कर्मचारी को दूसरी बार लूट का शिकार बनाया गया है. जिसको लेकर तरह-तरह के चर्चाओं का बाजार गर्म है. लूट की सूचना मिलने पर डुमरा थाना पहुंचे पूर्व सांसद श्री यादव आहत […]

वारदात. एक ही कर्मी के साथ िफर हुई लूट की घटना

सीतामढ़ी : राजद के पूर्व सांसद सीताराम यादव के पेट्रोल पंप के कर्मचारी को दूसरी बार लूट का शिकार बनाया गया है. जिसको लेकर तरह-तरह के चर्चाओं का बाजार गर्म है.
लूट की सूचना मिलने पर डुमरा थाना पहुंचे पूर्व सांसद श्री यादव आहत दिख रहे थे. सूचना मिलने पर श्री यादव के समर्थक डुमरा थाना पर पहुंचे. कुछ लोग सोमवार का दिन पूर्व सांसद के अशुभ बता रहे थे. कह रहे थे कि पहली घटना 23 नवंबर 2015 को हुआ था. सोमवार का दिन था. आज भी सोमवार है. घटनास्थल व लूट का शिकार हुआ कर्मचारी भी वहीं है. कुल मिला कर पहली घटना से दूसरी घटना हुबहू मिलती-जुलती है. पहली घटना में शातिर अपराधी केशव सिंह का नाम सहयोगी के रूप में आया था, तो इस दफा घटना को अंजाम देने में मुख्य खलनायक की भूमिका में.
लूट की घटना को लेकर पुलिस गंभीर: घटनास्थल का जायजा लेने के बाद एएसपी संजीव कुमार व थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने तकरीबन आधा से एक घंटा तक पूर्व सांसद से बंद कमरे में बात की. वहां से निकलने के बाद दोनों पुलिस पदाधिकारी के चेहरे पर गंभीरता के भाव दिख रहे थे. ऐसा लग रहा था, जैसे लूट की घटना को उन्होंने चुनौती के रूप में स्वीकार कर लिया है. थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस गहन छानबीन कर रही है. जल्द हीं अपराधी पुलिस के शिकंजे में होंगे.
जिले का मोस्ट वांटेड अपराधी है केशव सिंह: शातिर अपराधी केशव सिंह के संगीन अपराधों को देखते हुए जिला पुलिस की काली सूची में वह फिलवक्त सबसे ऊपर है. लंबे समय से जिला पुलिस केशव को तलाश कर रही है. जिला पुलिस के दबिश को देखते हुए पिछले एक साल से केशव ने सीतामढ़ी जिला से किनारा करते हुए दूसरे जिला में अपनी आपराधिक गतिविधि को तेज कर दिया था. केशव सिंह की गिनती अब उत्तर बिहार के शातिर अपराधियों में की जाती है. बैंक लूट व राहजनी समेत कई संगीन मामलों में वह सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर व मोतिहारी समेत दूसरे जिलों में वांछित है. अपराध कर भूमिगत हो जाने के कारण पुलिस अपने लाख प्रयास के बाद भी उसे गिरफ्तार करने में सफल नहीं हो पा रही है.
आठ दिन में अपराधी को गिरफ्तार करे पुलिस: घटना की सूचना मिलने पर जिला पेट्रोलियम एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि पूर्व सांसद के कर्मचारी के साथ लूट की दूसरी घटना हुई है. अगर 8 दिन के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती हैं, तो पेट्रोल पंप को बंद कर आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया जायेगा.
पहली बार भी केशव गिरोह का नाम आया था सामने
गिरोह के साथ हुआ था सरगना राकेश गिरफ्तार: पहली दफा लूट की घटना को अंजाम देने में गिरोह के पांच सदस्यों को 3 पिस्तौल, 3 मोटरसाइकिल व 2,37,900 रुपया के साथ गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार सदस्यों में जिले के बेलसंड थाना अंतर्गत भोरहां निवासी राकेश सिंह, मेजरगंज थाना अंतर्गत नरकटिया निवासी विक्की सिंह, नानपुर थाना अंतर्गत रायपुर निवासी लक्ष्मण सहनी, पूर्वी चंपारण के नरहा निवासी अमित कुमार सिंह व मुजफ्फरपुर के राहुल राज उर्फ राहुल कुमार को गिरफ्तार किया था. लूट की पहली घटना में पूर्व सांसद के नोजल मैन पुरूषोत्तम कुमार को लाइनर के रूप में गिरफ्तार किया गया था. पहली घटना में भी नामजद रहने के बाद भी केशव सिंह की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. फरार रहने की स्थिति में मेजरगंज थाना अंतर्गत नरहा गांव निवासी केशव सिंह के घर की कुर्की-जब्ती हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें