30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटियां लहरा सकती हैं परचम

हाइस्कूल सोनौल सुलतान में हुआ कार्यक्रम पुरनहिया : सशस्त्र सीमा बल के 27वीं बटालियन के सौजन्य से सामाजिक चेतना कार्यक्रम के तहत हाइस्कूल सोनौल सुलतान के प्रांगण में रविवार को बेटी बचाओ बेटी पढाओ एवं सामाजिक सौहार्द कायम करने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें ग्रामीणों के लिए मुफ्त चिकित्सा सुविधा भी […]

हाइस्कूल सोनौल सुलतान में हुआ कार्यक्रम

पुरनहिया : सशस्त्र सीमा बल के 27वीं बटालियन के सौजन्य से सामाजिक चेतना कार्यक्रम के तहत हाइस्कूल सोनौल सुलतान के प्रांगण में रविवार को बेटी बचाओ बेटी पढाओ एवं सामाजिक सौहार्द कायम करने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें ग्रामीणों के लिए मुफ्त चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध करायी गई.
कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक मो. शरफुद्दीन, एसपी प्रकाश नाथ मिश्र, एस एस बी के कमांडेंट मधुकर अमिताभ, डिप्टी कमांडेंट अनुप राबा कच्छप,सहायक कमांडेन्ट उमाशंकर पटेल एसडीपीओ प्रितीश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्विलत कर किया. कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं के स्वागत गान से शुरू हुआ. इस अवसर पर विधायक मो शरफुद्दीन ने कहा कि शिवहर भगवान शिव का शहर है . इसलिए यहां हमेशा से भाईचारा व सांप्रदायिक सद्भाव बना रहा है. बिहार सरकार ने शराब बंदी कर मिसाल कायम किया. जिससे सर्वव्यापी शांति स्थापित हुई है. क्राइम में कमी आयी है.
एसपी श्री मिश्र ने कहा कि शिवहर का अपना इतिहास व संस्कृति रहा है .बागमती नदी से घीरा इस प्रखंड क्षेत्र को संपदा ने खुबसूरती को संवारा है . एक समय लोग पांच बजे के बाद घर से निकलते नहीं थे .वही आज निर्भिक होकर दो बजे रात को बेखौफ बाहर निकलते है. पुलिस की सक्रियता व पब्लिक के सहयोग से अब कोई चुनौती नहीं है. जो हमारी सफलता का मूल कारण है. जो अभी भी विकास के दौड़ में पिछड़े है उन्हें भी विकास के दौड़ में शामिल करना है.
पूर्व में 17 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था और बहुत जल्द आठ नक्सली आत्मसमर्पण करेंगे. एसपी श्री मिश्र ने यह भी कहा कि हमारे कानून एवं संविधान की धारा में जो शामिल होंगे .उन्हें कानून मदद करेगा जो इससे अलग रहेंगे उन्हें बख्सा नहीं जायेगा. कानून की व्यवस्था कायम रखने में पुलिस पब्लिक के साथ एसएसबी की भी महत्वपूर्ण भूमिका है. एसएसबी कमांडेंट श्री अमिताभ ने बताया कि सेवा, सुरक्षा व बंधुत्व हमारे बल का मूल उद्देश्य है. बेटी भी बेटे से कम नहीं है .इसलिए उसे भी बेटे के तरह अवसर देना चाहिए. कार्यक्रम में 286 छात्राओं को स्कूल बैग व 100 महिलाओं एवं पुरुषों के बीच सोलर लाइट का भी वितरण किया गया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अभय शंकर तथा धन्यवाद ज्ञापन डिप्टी कमांडेंट ने किया.मौके पर विद्यालय प्रधान शिक्षक नागेन्द्र प्रसाद सिंह , राजद अध्यक्ष अनिल यादव, एसएसबी से पवन गुप्ता, कुमार हर्षवर्द्धन समेत बड़ी संख्या लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें