17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेट्रो की तर्ज पर चलेंगी सरकारी बसें, मिलीं 10 बसें

जिले को मिले सभी सरकारी बस में लगे हैं सीसीटीवी कैमरे अब उपद्रवी तत्वों की हरकत कैमरे में हो जायेगी कैद सीतामढ़ी : जिले में सरकारी बस का हाइटेक करने की कवायद शुरू कर दी गयी है. सरकारी बस से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. जिला को 10 नयी सरकारी […]

जिले को मिले सभी सरकारी बस में लगे हैं सीसीटीवी कैमरे

अब उपद्रवी तत्वों की हरकत कैमरे में हो जायेगी कैद
सीतामढ़ी : जिले में सरकारी बस का हाइटेक करने की कवायद शुरू कर दी गयी है. सरकारी बस से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. जिला को 10 नयी सरकारी ट्रांसपोर्ट बस मिली है. इन बसों का परिचालन 27 जनवरी को विधिवत उद्घाटन के बाद शुरू कर दी जायेगी. यानी अब जिले में तीन पुरानी व 10 नयी बसों का परिचालन होगी.
खास बात यह है कि मेट्रो की तर्ज पर सरकारी बसों का परिचालन होगा. यह देखा जाता है कि गांव-देहात के लोग अब भी सरकारी बसों पर सफर करना सुरक्षित समझते हैं. चाहे बस जर्जर स्थिति में ही क्यों न हो. यात्रा के दौरान पड़ाव को लेकर वे बार-बार कंडक्टर व चालक से जगह की बाबत पूछते रहते कि कौन सी जगह बस पहुंची है. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने यह महसूस करते हुए पड़ाव केंद्र को लेकर मेट्रो की तर्ज आधुनिक सुविधा से सरकारी बस को लैस किया है. अब पड़ाव केंद्र आने की सूचना यात्रियों को सीट पर बैठे-बैठे साउंड सिस्टम के माध्यम से मिल जायेगी. यह जानकारी परिवहन विभाग के कंट्रोलर भूपेंद्र कुमार सिंह ने दी है.
यात्रियों को मिलेगा जोखिम भरी यात्रा से छुटकारा : परिवहन विभाग का बसवरिया चौक स्थित डीपो में चार नयी बसे के अलावा छह दूसरे रूट की पुरानी बसे उपलब्ध करायी गयी है. खास बात यह कि आयसर कंपनी की चार बस में तीन-तीन सीसीटीवी लगाये गये हैं, जिससे बस में बैठे उपद्रवी तत्वों के लोगों पर नजर रखी जायेगी. निजी बसों के अपेक्षा सरकारी बसों का किराया कम होने के कारण भी गरीब तबके के लोग सरकारी बस से सफर करना अधिक पसंद करते हैं. यहां तक कि बस कंडक्टर द्वारा मना करने पर भी जबरदस्ती बस के छतरी पर बैठ जोखिम से भरा सफर करते हैं. उम्मीद है कि 10 नयी बसों का परिचालन शुरू होने के बाद यात्रियों को छत पर बैठ कर सफर नहीं करना पड़ेगा.
यह होगा किराया
सीतामढ़ी-शिवहर 23 रुपये
सीतामढ़ी-बैरगनिया 28 रुपये
सीतामढ़ी-मधुबन 37 रुपये
सीतामढ़ी-पुपरी 19 रुपये
सीतामढ़ी-बेनीपट्टी 28 रुपये
सोनबरसा-सीतामढ़ी 23 रुपये
सीतामढ़ी-बेलसंड 18 रुपये
सोनबरसा-बेलसंड 41 रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें