सीतामढ़ी : ब्रह्मलीन तपस्वी नारायण दास जी महाराज के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में बगही धाम में 17 फरवरी से शुरू होने वाले श्री सीताराम नाम जप महायज्ञ के दौरान बगही धाम में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त होंगे. इस दौरान आठ वॉच टावर का निर्माण कराया जायेगा. जहां से सुरक्षा बल यज्ञ पर नजर बनाये रखेंगे. वहीं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहेंगे.
यज्ञ के दौरान यज्ञ स्थल पर तमाम व्यवस्था रहेगी. उक्त बातें सोमवार को बगही धाम का दौरा कर यज्ञ स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान बाबा नारायण दास जी महाराज के शिष्य सुखदेव जी महाराज से मिल कर एसडीओ सदर ने यज्ञ को लेकर बातचीत की. वहीं तैयारियों का जायजा लिया.