हेलेंस स्कूल में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
Advertisement
दीप्ति हाउस 81 रनों से विजयी
हेलेंस स्कूल में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 20 को फाइनल में आभा हाउस से भिड़ेगी दीप्ति हाउस टीम भास्कर आनंद बने मैन ऑफ द मैच सीतामढ़ी : हेलेंस स्कूल के प्रांगण में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट की अगली कड़ी में शुक्रवार को दिप्ती एवं किरण हाउस के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया. दिप्ती हाउस की […]
20 को फाइनल में आभा हाउस से भिड़ेगी दीप्ति हाउस टीम
भास्कर आनंद बने मैन ऑफ द मैच
सीतामढ़ी : हेलेंस स्कूल के प्रांगण में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट की अगली कड़ी में शुक्रवार को दिप्ती एवं किरण हाउस के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया. दिप्ती हाउस की टीम ने किरण हाउस को 81 रनों से पराजित कर दिया. दिप्ती हाउस ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 120 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी किरण हाउस की पूरी टीम महज 39 रन पर हीं सिमट गयी.
दिप्ती हाउस के भास्कर आनंद ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दो विकेट, दो कैच लपके वहीं टीम के लिए 28 रन का योगदान दिया. उसे मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. स्कूल की प्राचार्या चंदा सिन्हा ने मैन ऑफ द मैच आनंद को ट्रॉफी प्रदान किया. उन्होंने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. अंपायर राजू राउत एवं संजय कुमार ने बताया कि किरण हाउस एक दमदार टीम है, किंतु आज उनके प्रदर्शन में धैर्य एवं अभ्यास की कमी साफ दृष्टिगोचर हुई.
स्कोरर नवीन सिंह ने दोनों टीमों के प्रदर्शन की सराहना की और कहा कि हार व जीत तो मनुष्य के लिए कर्मों का फल है. आभा व दिप्ती हाउस के बीच 20 जनवरी को फाइनल मैच खेला जायेगा. जीएम चंद्रदीप सिंह ने बच्चों को अनवरत प्रयासरत रहने की सीख दी. मौके पर स्कूल के शिक्षक, शिक्षिका और छात्र-छात्रा उपस्थित थी.
पुपरी>> उद्घाटन मुकाबले में पुपरी की टीम ने बेलमोहन को हराया
नगर के जेसीसी मैदान में शनिवार से क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हुआ. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर अध्यक्ष मनोज कुमार यादव, दिनेश कसेरा व पप्पू शिवहरे ने संयुक्त रुप से फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. इस अवसर पर नगर अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि खेल का मानव जीवन में काफी महत्व है. खेल अनुशासित रुप से खेलना चाहिए. हार से निराश नहीं बल्कि सबक लेना चाहिए. टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला क्रिकेट टीम पुपरी व बेलमोहन के बीच खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में पुपरी की टीम ने सभी विकेट खोकर 116 रन बनाए. जवाब में खेलने उतरी बेलमोहन की टीम ने 93 रन ही बना सकी. पुपरी टीम के खिलाड़ी धीरज कुमार को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. मौके पर नागेंद्र कुमार, अक्षय कुमार, गणेश कुमार व सुनील कुमार आदि मौजूद थे.
पुपरी>> वार्षिकोत्सव पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन
नगर के वार्ड संख्या चार अंतर्गत जैतपुर मुहल्ला स्थिति प्ले स्कूल किड्स जोन का वार्षिकोत्सव समारोह के अवसर पर दो दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. समारोह का उद्घाटन संस्थापक प्रवीण कुमार सिंह व चेयरमैन विकास अग्रहरी ने फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि आज का दिन विद्यालय के लिए महत्वपूर्ण है. दो वर्ष पूर्व आज हीं के दिन विद्यालय की स्थापना की गयी थी. इसी अवसर पर बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है. प्रतियोगिता में कबड्डी, बैलून ब्रसटिंग, म्यूजिक चेयर, 100 मीटर का रेस, नीडल एंड थेरड रेस, टांफी रेस, स्कींपींग व सैक रेस शामिल किया गया है. सफल प्रतिभागियों में अभिषेक कुमार, अनुष्का कुमारी, हार्दिक, शाहिल, बालकृष्ण, सत्यम, खुशी व सागर को स्कूल प्रबंधन की ओर से मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान कर प्राेत्साहित किया गया. मौके पर प्रवीण कुमार, विशाल कुमार, दीपक कुमार गुप्ता, मुनिंद्र सिंह, कुंदन कुमार, मंजू देवी व शालू ठाकुर समेत अभिभावक भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement