बेलसंड : स्थानीय थाने की पुलिस ने मंगलवार को चंदौली गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 17 बोतल अंगरेजी शराब बरामद किया है. इस मामले में कारोबारी लाल साह को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिली थी कि लाल साह द्वारा बड़े पैमाने पर शराब की खेप लाकर उसकी बिक्री कर रहा है. तत्काल पुलिस टीम के साथ धावा बोला गया, जिसमें कारोबारी के भूसा घर से उक्त शराब बरामद किया गया.
जब्त शराब हरियाणा राज्य में बिक्री योग्य है. 750 एमएल के प्रत्येक बोतल पर इंपैक्ट रम लिखा है. पूछताछ में कारोबारी ने बताया कि वह पचनौर गांव निवासी मनोज साह से शराब खरीद कर यहां बिक्री कर रहा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी व मनोज साह शराब का पुराना कारोबारी है तथा दोनों जेल भी जा चुका है. प्राथमिकी के पश्चात लाल साह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.