सुप्पी : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत व गांवों में इन दिनों लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत साफ- सफाई जारी है. इस दौरान लोगों को स्वच्छता व शौचालय निर्माण के प्रति जागरूकता किया जा रहा है. वह दिन दूर नहीं कि प्रखंड के सभी पंचायत ओडीएफ घोषित न हो. अपने- अपने पंचायतों में संबंधित मुखिया के नेतृत्व में तेजी से साफ-सफाई व शौचालय निर्माण किया जा रहा है.
Advertisement
पंचायत को ओडीएफ घोषित कराने का संकल्प
सुप्पी : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत व गांवों में इन दिनों लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत साफ- सफाई जारी है. इस दौरान लोगों को स्वच्छता व शौचालय निर्माण के प्रति जागरूकता किया जा रहा है. वह दिन दूर नहीं कि प्रखंड के सभी पंचायत ओडीएफ घोषित न हो. अपने- अपने पंचायतों में संबंधित मुखिया […]
हालांकि इस कार्य में आम से खास लोगों के साथ हीं प्रशासन का भी भरपूर साथ मिल रहा है. स्थानीय जनप्रतिनिधि पंचायत को ओडीएफ घोषित कराने को संकल्पित हैं. गत दिन की बैठक में यह निर्णय भी लिया गया था कि जब तक पंचायत ओडीएफ के लिए चयनित नहीं हो जाता कोई भी लोग राशन-केरोसिन कूपन नहीं लेंगे. इससे यह प्रतीत होता है कि इस बार पंचायत को ओडीएफ के लिए चयन करा कर हीं यहां के जनप्रतिनिधि चैन की सांस लेंगे. इसी क्रम में मंगलवार को रून्नीसैदपुर सीओ व स्वच्छता प्रभारी मृत्युंजय कुमार ने बरहरवा पंचायत के वार्ड नंबर एक व जमला के वार्ड नंबर 13 में कराये गये साफ सफाई व शौचालय निर्माण का जायजा लिया.
बरहरवा गांव तक सड़कों की साफ-सफाई को देखकर स्थानीय मुखिया की प्रशंसा की. कहा, पिछले बार इन पंचायतों में स्वच्छता की स्थिति संतोषजनक नहीं थी, जिसके चलते ओडीएफ के लिए चयन नहीं हो सका. इस बार के स्थिति से यह साफ है कि निश्चित रूप से इन पंचायतों का चयन ओडीएफ के लिए कर लिया जायेगा. बाद में ग्रामीणों के सहयोग से पंचायत के कई सड़कों की सफाई भी की गयी. इस मुखिया दिलीप साह, सरपंच श्रीनारायण साह, उपमुखिया मनोज साह, उपसरपंच दिनेश राम, पंसस द्वय रीता देवी व संगीता भारती समेत अन्य ग्रामीण शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement