घटना . नगर के िसनेमा रोड में शनिवार की रात 25 परिवारों पर काल बन कर धधक उठीं आग की लपटें
Advertisement
30 साल की मेहनत खाक, जल गये सारे सपने
घटना . नगर के िसनेमा रोड में शनिवार की रात 25 परिवारों पर काल बन कर धधक उठीं आग की लपटें अग्निपीड़ितों के सामने खाने-पीने का भी संकट अब समाज व सरकार से ही आस सीतामढ़ी : तिनका-तिनका जोड़ के घर बनैले रहली. बेटी के बिआह करेला पैसा अ जेवर खरीदके रखले रहली, सब जर […]
अग्निपीड़ितों के सामने खाने-पीने का भी संकट
अब समाज व सरकार से ही आस
सीतामढ़ी : तिनका-तिनका जोड़ के घर बनैले रहली. बेटी के बिआह करेला पैसा अ जेवर खरीदके रखले रहली, सब जर गेल. हे भगवान! इ कइसन दिन देखयलअ. यह कहते हुए शंकर चौधरी की पत्नी जयलस देवी दहाड़ मारने लगती है.
नगर के सिनेमा रोड स्थित ताड़ीखाना में शनिवार की रात उन 25 परिवारों के लिए काल बन कर आयी, जिसने पिछले 30 वर्षों में जिंदगी के कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. मेहनत और मजदूरी करने वाले परिवारों के समक्ष आज खाने तक का संकट उत्पन्न हो गया है. आग ने घर व दुकानों को पूरी तरह राख में तब्दील कर दिया है. चारों तरफ आंसुओं का सैलाब है.
आग का धुआं दोपहर बाद तक घरों से निकल रहा था. बेघर हुए लोग राख में कुछ बचे होने की उम्मीदें खोज रहे थे. सब कुछ खत्म था. तन पर कपड़ा के अलावा कुछ भी नहीं बचा है. भविष्य की चिंता पर माथा पकड़े लोगों को शुभचिंतक और रिश्तेदारों के ढांढ़स बंधाने के अलावा कुछ चारा नहीं बचा है. जिंदगी की गाड़ी कैसे आगे बढ़ेगी? इस चिंता में पीड़ित परिवार के लोग डूबे हैं.
पार्षद ने पीड़ितों को कराया भोजन: बेघर हुए लोगों को सांत्वना देने व स्थिति का जायजा लेने विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोग पहुंचे. इनमें वार्ड पार्षद ललिता देवी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विकास कुमार, शशि रंजन, जिला राजद के महासचिव संजय कुमार पप्पू, भाजपा महादलित मोरचा के जिलाध्यक्ष जयनारायण राउत, सामाजिक कार्यकर्ता निकू कुमार सिंह शामिल हैं. पार्षद ने निजी कोष से आग से प्रभावित परिवारों को दोपहर का भोजन कराया.
सीओ ने लिया क्षति का जायजा
वहीं सिनेमा रोड गली में एक दर्जन साइकिल स्टैंड, चाय-नाश्ता व किराना की दुकानें पूरी तरह बरबाद हो गयी. रविवार की सुबह डुमरा सीओ संतोष कुमार मौके पर पहुंच कर क्षति का जायजा लिया. उन्होंने प्रभावित लोगों की सूची तलब की. कहा कि हलका कर्मचारी को क्षति के आकलन का निर्देश दिया गया है. जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रभावित लोगों को सरकार के स्तर से मुआवजा दिया जायेगा. बताया जाता है कि प्रभावित लोगों में कई लोग पिछले 30 वर्षों से किराये पर घर व दुकान लेकर रहते आ रहे हैं. इनमें कई ताड़ी की दुकानें थी.
हे भगवान! इ कइसन दिन देखयलअ
ताड़ीखाने में अगलगी के बाद सामान की तलाश करते लोग एवं आग बुझाते लोग.
दो घंटे तक मची रही अफरातफरी
नूतन सिनेमा गली स्थित ताड़ीखाना में भीषण आग से नगर के वार्ड संख्या-16 में दो घंटे तक अफरातफरी की स्थिति बनी रही. बैंकर्स कॉलोनी, गुदरी रोड, सिनेमा रोड, पासवान टोली समेत अन्य मुहल्ले के लोग घरों से निकले. लोग अपने-अपने मोबाइल से नगर थाना, बिजली केंद्र और फायर बिग्रेड को नंबर लगाते रहे. आग की ऊंची उठती लपट से लोग काफी दहशत में थे. मुहल्ले में चीख पुकार मची थी. बचाव में लोग बाल्टी लेकर निकले. कुछ घरों पर लगे पानी की टंकियों से आग बुझाने का प्रयास किया जाता रहा. आसपास की झोंपड़ियों को जलने से बचाने की कवायद की जा रही थी.
जलने से बचा लाखों का प्लाई
जहां आग लगी थी, उसके कुछ कदम दूरी पर हीं प्लाइवुड फैक्ट्री का गोदाम था, जहां लाखों की प्लाइवुड रखी थी. यह गनीमत रहा कि समय पर फायर बिग्रेड का दमकल पहुंच कर आग पर नियंत्रण पा लिया, नहीं तो आग का मंजर कुछ और रहता. आग की चिनगारी पासवान टोली समेत अन्य मुहल्लों के घरों को भी चपेटे में ले लेता. यहां तक की शंकर सिनेमा हॉल को भी बड़ा नुकसान पहुंचा जाता. ताड़ीखाना से सटे अरविंद त्रिवेदी के मकान तक आग पहुंच गयी थी. छत के ऊपरी कोने में धधकते आग को काबू में करने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ा.
प्रभावित लोगों की सूची
आग से प्रभावित लोगों में सत्यनारायण पासवान, रौशन पासवान, अरुण चौधरी, किशुन चौधरी, जयनारायण राउत, ईश्वर पासवान, सुरेश पासवान, राजकुमार चौधरी, शंकर चौधरी, श्याम बाबू पासवान, राम एकबाल पासवान, राजेश पासवान, मुस्मात रामकली देवी, दहाउर पासवान, रमेश मंडल, मुस्मात सोनी देवी, सत्यनारायण ठाकुर, गणेश कुमार, प्रदीप कुमार, रमेश कुमार, हरि साह, शनिचर दास, वसंत चौधरी एवं मुस्मात रजिया शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement