17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन बेटियों के साथ मां ने खाया जहर

बैरगनिया (सीतामढ़ी) : सीमावर्ती नेपाल के सर्लाही जिले के पिपरिया गाविस वार्ड संख्या-तीन में बुधवार को लोमहर्षक घटना सामने आयी है. गरीबी व आर्थिक तंगी से जूझ रही एक महिला ने अपनी तीन बेटियों को पानी में जहर मिला कर पिलाने के बाद खुद भी जहर खा लिया. इलाज के दौरान मां गुमेंदरी देवी (30) […]

बैरगनिया (सीतामढ़ी) : सीमावर्ती नेपाल के सर्लाही जिले के पिपरिया गाविस वार्ड संख्या-तीन में बुधवार को लोमहर्षक घटना सामने आयी है. गरीबी व आर्थिक तंगी से जूझ रही एक महिला ने अपनी तीन बेटियों को पानी में जहर मिला कर पिलाने के बाद खुद भी जहर खा लिया. इलाज के दौरान मां गुमेंदरी देवी (30) व पुत्री चंदा कुमारी (10) की मलंगवा के जिला अस्पताल में मौत हो गयी. वहीं, पूजा कुमारी (13) व राधा कुमारी (तीन) का इलाज वीरगंज के नारायणी उप क्षेत्रीय अस्पताल में चल रहा है. इनकी हालत भी गंभीर बनी हुई है. डीएसपी सीताराम रिजाल ने घटना की पुष्टि की है. बताया जाता है कि रामाधार पंडित का परिवार

तीन बेटियों के
काफी गरीबी व आर्थिक तंगी में जी रहा था. रामाधार मजदूरी कर पत्नी व पांच पुत्रियों का भरण-पोषण कर रहा था. इधर, कुछ दिनों से बीमारी के कारण वह काम पर नहीं जा रहा था, जिससे परिवार में खाने पर आफत था. इसको लेकर पत्नी गुमेंदरी देवी काफी तनाव में थी. सुबह उसने आत्महत्या के उद्देश्य से घर पर मौजूद तीनों पुत्रियों को पानी में जहर मिला कर देने के बाद खुद भी जहर खा लिया. दो अन्य पुत्री रौशनी कुमारी (आठ) व काजल कुमारी (पांच) खेलने के क्रम में घर से बाहर रहने के कारण जहर से बच गयीं. पड़ोसियों ने बेहोशी की हालत में चारों को इलाज के लिए मलंगवा लाया, जहां मां गुमेंदरी देवी के साथ पुत्री चंदा ने दम तोड़ दिया. पत्नी व बेटियों की मौत पर रामाधार पंडित का रो-रो कर बुरा हाल है.
नेपाल के सर्लाही जिले में हुई घटना
मां व एक बेटी की मौत
दो बेटियों की हालत गंभीर, वीरगंज रेफर
गरीबी व आर्थिक तंगी बनी वजह
मृतका के घर पर उमड़ी लोगों की भीड़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें