मांगों के समर्थन में मंगलवार को धरना पर बैठे सफाइकर्मी ़
Advertisement
सफाईकर्मियों का धरना दूसरे दिन धरना समाप्त
मांगों के समर्थन में मंगलवार को धरना पर बैठे सफाइकर्मी ़ डुमरा : नगर पंचायत कर्मचारी संघ के बैनर तले पांच सूत्री मांगों को लेकर चल रहा धरना मंगलवार को दूसरे दिन समाप्त हो गया. नगर पंचायत, डुमरा के मुख्य द्वार पर धरना के दौरान कर्मियों व नपं अधिकारी के बीच वार्ता के बाद धरना […]
डुमरा : नगर पंचायत कर्मचारी संघ के बैनर तले पांच सूत्री मांगों को लेकर चल रहा धरना मंगलवार को दूसरे दिन समाप्त हो गया. नगर पंचायत, डुमरा के मुख्य द्वार पर धरना के दौरान कर्मियों व नपं अधिकारी के बीच वार्ता के बाद धरना समाप्त हुआ. संघ के महामंत्री रामाशंकर सिंह बताया कि नपं अधिकारी द्वारा मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया गया है. मांगों में सफाई कर्मियों को षष्टम् वेतन का लाभ देने, स्वीकृत पदों पर दैनिक मजदूरों का समायोजन करने व हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान करने समेत शामिल है. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि धरना की सूचना संघ द्वारा नहीं दी गयी थी. षष्टम् वेतनमान जनवरी में लागू करने की बात पहले ही कही गयी थी. बावजूद कर्मी बिना सूचना दिये हीं धरना पर बैठ गये थे.
उधर, सफाई कर्मियों को धरना पर चले जाने से सोमवार व मंगलवार को नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गली व मुहल्ले में साफ-सफाई नहीं की गयी. इससे सड़क व विभिन्न मुहल्ले में कचड़े का अंबार दिखा. मौके पर जमदार रामप्रवेश राउत, लक्ष्मी राउत, राकेश राउत, हुल्लास मल्लिक, कैलाश मल्लिक, गौरी मल्लिक, सुखारी मल्लिक, टुटुन मल्लिक, गौतम राउत, कामेश्वर राउत, अजय राउत मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement