हादसा. अजीत की मौत के बाद गायत्री देवी के टूटे अरमान
Advertisement
रुन्नीसैदपुर में नववर्ष के जश्न पर मातम का साया
हादसा. अजीत की मौत के बाद गायत्री देवी के टूटे अरमान रून्नीसैदपुर : रून्नीसैदपुर में नव वर्ष का जश्न मातम में बदल गया. रविवार की अहले सुबह सड़क हादसे में रून्नीसैदपुर के दो युवकों की मौत की खबर के साथ ही रून्नीसैदपुर का इलाका मातमी चादरों में लिपट गया. इस हादसे के बाद परिजनों में […]
रून्नीसैदपुर : रून्नीसैदपुर में नव वर्ष का जश्न मातम में बदल गया. रविवार की अहले सुबह सड़क हादसे में रून्नीसैदपुर के दो युवकों की मौत की खबर के साथ ही रून्नीसैदपुर का इलाका मातमी चादरों में लिपट गया.
इस हादसे के बाद परिजनों में जहां कोहराम मच गया, वहीं आस पास के लोगों के भी नव वर्ष का उत्साह फीका पड़ गया. नेशनल हाइवे 77 के मोरसंड के पास रविवार की सुबह हाइवा के चपेट में आने से रून्नीसैदपुर नया वास निवासी माकपा के अंचल सचिव देवेंद्र प्रसाद यादव के छोटे पुत्र विकास कुमार व पूर्वी टोला निवासी स्व प्रमोद राय के तीसरे पुत्र अजीत कुमार की मौत के बाद इलाका शोक में डूब गया है. बताया गया कि दोनों नव वर्ष का जश्न मनाने बाइक से निकले थे, मोरसंड के पास हइवा ने ठोकर मार दी, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी.
माकपा नेता के बेटे की मौत के बाद परिवार में कोहराम:
बेटे की मौत के गम में मां रेणु देवी गमगीन है. उसकी चीख पुकार से माहौल गमगीन है. देवेंद्र के तीन पुत्रों अभिषेक व विवेक के बाद विकास था, जो अब इस दुनिया में नहीं रहा. देवेंद्र की सबसे बड़ी पुत्री सुधा शादीशुदा है, जबकि दो पुत्री सविता व श्वेता अविवाहित है. देवेंद्र की पत्नी रेणु देवी संपन्न पंचायत चुनाव में रून्नीसैदपुर उत्तरी पंचायत से सरपंच पद की प्रत्याशी थी, जो दूसरे स्थान पर रही थी.
रालोसपा नेता ने बांटा दर्द : रून्नीसैदपुर विधान सभा के प्रत्याशी रहे रालोसपा नेता पंकज कुमार मिश्रा ने दोनों मृतक के परिजनों से मिलकर निजी कोष से दाह संस्कार हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की, वहीं परिजनों का दर्द बांटा. वहीं जिला पार्षद रूबी कुमारी के प्रतिनिधि ओम भारती ने भी मृतक के परिजनों को मिलकर सांत्वना दी.
मृतक विकास की मां रेणु देवी व परिजन.
विधवा मां बदहवास
पूर्वी टोला निवासी स्व प्रमोद राय के पुत्र अजीत कुमार की रविवार को हुई अकाल मौत के बाद पूरा परिवार सकते है. सबसे ज्यादा उसकी मां गायत्री देवी है. अभी वह अपने पति प्रमोद राय के मौत के गम को भूला भी नहीं पायी थी कि जवान बेटे की मौत ने उसे बड़ा सदमा दे दिया है. बेटे की मौत के गम में गायत्री देवी बदहवास है. अजीत कुमार के पिता प्रमोद राय की मौत आठ वर्ष पूर्व हो चुकी है. छह भाई व दो बहनों में अजीत तीसरे स्थान पर था. वह सैदपुर बाजार में मोबाइल का दुकान चलाता था. बड़ा भाई अनिल व सुनील के बाद अजीत था. सुजीत, अमरजीत व अमित छोटा है.अनिल व सुनील की शादी हो चुकी है. बहन सविता व अनीला अविवाहित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement