एसएसबी की टीम ने की कार्रवाई
Advertisement
भारत-नेपाल सीमा पर 780 बोतल शराब जब्त
एसएसबी की टीम ने की कार्रवाई जब्त शराब व तस्कर के साथ एसएसबी जवान. बैरगनिया : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 20वीं बटालियन की बी टीम के जवानों ने शुक्रवार की देर रात बॉर्डर से भारी मात्रा में नेपाली शराब जब्त किया है. इसके साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. बी टीम के […]
जब्त शराब व तस्कर के साथ एसएसबी जवान.
बैरगनिया : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 20वीं बटालियन की बी टीम के जवानों ने शुक्रवार की देर रात बॉर्डर से भारी मात्रा में नेपाली शराब जब्त किया है. इसके साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. बी टीम के इंस्पेक्टर जतिन अपरवे ने शनिवार को बताया कि इन तस्करों के पास से अलग-अलग बोरों में 24 कार्टन में रखी 780 बोतल सौंफी शराब बरामद की गयी है. पकड़े गये तस्करों की पहचान पचटकी यदू गांव निवासी दुर्गा महतो के पुत्र संजय महतो व मुरली महतो के पुत्र संजय महतो के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के
भारत-नेपाल सीमा…
आधार पर रात एक बजे मेजर कैलाश जोशी के नेतृत्व में विशेष नाका लगाया गया था. शराब की खेप लेकर तस्कर नेपाल के रौतहट जिले के महादेवपट्टी के रास्ते प्रवेश कर रहे थे. जवानों ने खदेड़ कर दोनों को पकड़ लिया. वहीं, पांच अन्य तस्कर नेपाल सीमा की ओर भाग गये. बताया जाता है कि कैरियर के माध्यम से शराब की तस्करी की जा रही थी. पूछताछ में तस्कर ने बताया कि शराब की खेप लेकर वह लालबकेया नदी के फुलवरिया घाट जा रहा था. वहां से शराब को मोतिहारी भेजना था. जब्त शराब व गिरफ्तार तस्करों को उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया गया.
मोतिहारी भेजी जानी थी शराब की खेप
जवानों ने खदेड़ कर दो तस्करों को दबोचा
24 कार्टन में रखी गयी थी विदेशी शराब की बोतल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement