सीतामढ़ी. दरभंगा-नरकटियागंज रेलखंड पर मोहनी मंडल हॉल्ट एवं रीगा स्टेशन के बीच बुधवार की सुबह 55546 डाउन सवारी ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बची. बभनगामा गांव के समीप मानव रहित गुमटी संख्या-117/400-500 पर एक बालू लदे ट्रैक्टर के ट्रॉली से ट्रेन का इंजन टकरा गया, जिससे ट्रैक्टर का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं सवारी ट्रेन के इंजन को भी नुकसान पहुंचा है.
हालांकि दुर्घटना के बाद ट्रेन जहां बिना रुके हीं अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गयी, वहीं ट्रैक्टर का चालक भी ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. सीतामढ़ी रेलवे सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर एसएन राम ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि उप निरीक्षक एआर खान के साथ उन्होंने दुर्घटना स्थल का जायजा लिया है. छानबीन के क्रम में पता चला है कि एक ट्रैक्टर को ट्रेन के इंजन से पीछे के हिस्से में धक्का लगा है.
सवारी ट्रेन का ट्रैक्टर से टक्कर के बाद गांव में जोरदार आवाज भी सुनी गयी है. प्रत्यक्षदर्शी स्थानीय ग्रामीण वीरेंद्र सिंह, सुनील सिंह एवं अनिल सिंह ने बताया कि हम लोग सुबह तकरीबन साढ़े सात बजे खेत पर थे. इसी बीच जोर की आवाज सुनाई दी. रेलवे गुमटी पर देखा कि ट्रैक्टर का पिछला भाग क्षतिग्रस्त है, ट्रेन के इंजन का अगला भाग भी डैमेज दिख रहा था. जानकारी के अनुसार, बालू लदा उक्त ट्रैक्टर गांव के हीं भरत झा की बतायी जाती है. ट्रैक्टर का चालक गुमटी होकर क्रॉस कर रहा था. चालक दुर्घटना से बचने के लिए तेजी से हॉर्न बजा रहा था. रीगा स्टेशन के एसएम मानवेंद्र चंद्रा ने मेमो जारी कर दुर्घटना की सूचना पहले आरपीएफ को दी, जिसके बाद से हड़कंप मच गया.
ग्रामीणों ने कहा कि यह गनीमत रहा कि कोई मानवीय क्षति नहीं हुई. मालूम हो कि 10 वर्ष पूर्व भी उक्त रेलवे खंड पर ढेंग और मोहनी मंडल स्टेशन के छौरहिया गांव के पास मानव रहित रेल गुमटी पर पूर्व सांसद आनंद मोहन की चुनाव प्रचार जीप सवारी ट्रेन से टकरा गयी थी. जिसमें नौ की जाने गयी थी तथा कई लोग घायल हुए थे.