एडीएफसी बैंक की एटीएम से रुपये की निकासी कर निकलता युवक .
Advertisement
छोटे नोट के अभाव में लोग हो रहे परेशान
एडीएफसी बैंक की एटीएम से रुपये की निकासी कर निकलता युवक . ग्रामीण क्षेत्रों में कैश की किल्लत अब भी बरकरार सीतामढ़ी : नोटबंदी के बाद शहरी क्षेत्र के बैंकों में रुपये निकासी व जमा करने लिए ग्राहकों की भीड़ सामान्य होते दिख रही है, लेकिन शहर के विभिन्न बैंकों के एटीएम से सौ-सौ के […]
ग्रामीण क्षेत्रों में कैश की किल्लत अब भी बरकरार
सीतामढ़ी : नोटबंदी के बाद शहरी क्षेत्र के बैंकों में रुपये निकासी व जमा करने लिए ग्राहकों की भीड़ सामान्य होते दिख रही है, लेकिन शहर के विभिन्न बैंकों के एटीएम से सौ-सौ के नोटों की निकासी नहीं होने से लोगों की परेशानी कायम है.
बुधवार को कारगिल चौक स्थित पीएनबी बैंक के एटीएम, एचडीएफसी बैंक के एटीएम व आइसीआइसी बैंक के एटीएम से दो हजार के नोट की निकासी हुई. इसके अलावा अन्य बैंकों के अधिकांश एटीएम से 100 के नोटों की निकासी नहीं हुई. इससे खुल्ले के लिए शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में परेशानी अभी भी कायम है. बाते दें कि नोटबंदी के 42वां दिन भी एटीएम से पांच सौ के नोटो की निकासी नहीं हुई. इससे
खुल्ले को लेकर लोग परेशान दिखे. इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी 100 व पांच सौ के नये नोट नहीं मिलने से किसानों को खाद-बीज खरीदने में परेशानी हो रही है. हालांकि इन समस्याओं को दूर करने के लिए बैंक के अधिकारी हर संभव प्रयास कर रहे है.
इस संबंध में इलाहाबाद बैंक के मुख्य प्रबंधक रवींद्र कुमार ने बताया कि बैंक में पहले की तरह ग्राहकों की भीड़ नहीं है. पहले की तरह छोटा-बड़ा नोट मांगने पर ग्राहकों को दिया जा रहा है. कहा कि प्रखंड स्तर पर थोड़ा बहुत परेशानी है, जिसे दूर करने के लिए प्रयास किया जा रहा है.
वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंधक गुंजेश कुमार ने बताया कि पांच सौ का नोट नहीं आया है. इससे ग्रामीण क्षेत्र में कुछ परेशानी हो रही है. हालांकि ग्रामीण क्षेत्र के बैंकों में कैश भेजा जा रहा है. बैंक में अब कैश की किल्लत नहीं है. वहीं आइसीआइसी बैंक के प्रबंधक गौतम कुमार ने बताया कि बाजार से बैंक में रुपये जमा किये जा रहे है. इससे स्थिति सामान्य हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement