27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्षदों से भेदभाव करते हैं डीडीसी!

जिप अध्यक्ष ने प्रतिनिधि मंडल के साथ डीएम से मिल कर की शिकायत सीतामढ़ी : जिला पार्षदों का एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को जिप अध्यक्ष उमा देवी के नेतृत्व में डीएम राजीव रौशन से मिल कर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी व डीडीसी पर भेदभाव बरतने का आरोप लगाया है. कहा है कि नियमानुकूल तीन माह पर […]

जिप अध्यक्ष ने प्रतिनिधि मंडल के साथ डीएम से मिल कर की शिकायत

सीतामढ़ी : जिला पार्षदों का एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को जिप अध्यक्ष उमा देवी के नेतृत्व में डीएम राजीव रौशन से मिल कर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी व डीडीसी पर भेदभाव बरतने का आरोप लगाया है. कहा है कि नियमानुकूल तीन माह पर जिला पार्षदों का आम बैठक होना है, पर ऐसा नहीं होता है. गत 26 नवंबर को आम बैठक निर्धारित था.
सभी पार्षद पहुंच गये पर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी नहीं पहुंचे. पूछने पर बताया कि विधानमंडल व संसद सत्र खुले रहने के चलते बैठक को स्थगित कर दिया गया है. इससे संबंधित पत्र 25 नवंबर की शाम निर्गत की गयी है, अभी पत्र उनलोगों को मिल जायेगा. छह अगस्त व उससे पूर्व हुई बैठक में पारित प्रस्तावों में से एक का भी अनुपालन अब तक नहीं हो सका है. कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद स्थित अपने कार्यालय कक्ष में कभी नहीं बैठते हैं. स्वच्छता अभियान से संबंधित बैठकों में जिला पार्षदों को उनके द्वारा कोई सूचना नहीं दी जाती है.
खास समस्या से कराया अवगत : प्रतिनिधि मंडल में शामिल कई जिला पार्षद ने अपने क्षेत्र के कुछ खास समस्याओं से डीएम को अवगत कराया. जिप उपाध्यक्ष देवेंद्र साह व जिप इंदु देवी ने मंत्री को दिये आवेदन का हवाला देते हुए मनरेगा की राशि में से 50 फीसदी जिला पार्षद व पंचायत समिति सदस्यों की अनुशंसा पर खर्च करने, चंदजीत यादव ने सरमनी टोल स्थित लोहे के जर्जर पुल की मरम्मती व निर्माण करने, श्रीनाथ राय ने पुपरी के हरिहरपुर पंचायत में शौचालय निर्माण में अनियमितता बरते जाने की बात कही. डीएम श्री रौशन ने मंत्री स्तर से पत्र आने पर कार्रवाई करने, संबंधित वरीय अधिकारी को निर्देश देने व अन्य मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया.
शिकायत है, तो उनसे मिले पार्षद: उक्त अारोप को डीडीसी ए रहमान ने सिरे से खारिज करते हुए कहा कि पूर्व के बैठक में पारित प्रस्तावों परे तेजी से कार्यवाही हो रही है. शीघ्र परिणाम सामने आयेगा. जिला परिषद से संबंधित एक भी फाइल लंबित नहीं है. स्वच्छता अभियान में सभी जनप्रतिनिधियों को स्वेच्छा से भाग लेना चाहिए, क्योंकि यह समाज व देश हित से जुड़ा हुआ मुद्दा है. ऐसे कोई अन्य शिकायत है तो संबंधित पार्षद उनसे मिल कर विचार कर सकते हैं. विशेष परिस्थिति में बैठक को स्थगित की गयी थी. आगे बैठक की तिथि निर्धारित होने पर वे मौजूद रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें