सीतामढ़ी : पुराने 500 व एक हजार के नोट बदलने के अलावा राशि की निकासी व जमा करने के लिए निर्धारण की समय-सीमा नजदीक आने के साथ ही जिले की बैंकिंग व्यवस्था सामान्य स्थिति की ओर बढ़ रही है.
Advertisement
बैंकों में सामान्य हो रही िस्थति
सीतामढ़ी : पुराने 500 व एक हजार के नोट बदलने के अलावा राशि की निकासी व जमा करने के लिए निर्धारण की समय-सीमा नजदीक आने के साथ ही जिले की बैंकिंग व्यवस्था सामान्य स्थिति की ओर बढ़ रही है. मंगलवार को शहर के बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा और […]
मंगलवार को शहर के बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा और सामान्य स्थिति में बैंक का काम-काज चला. ग्रामीण क्षेत्र के शाखाओं में भी सोमवार की अपेक्षा मंगलवार को भीड़ काफी कम देखी गयी. हालांकि, ग्रामीण क्षेत्र के बैंक शाखाओं से ग्राहकों को अभी भी सरकारी आदेश के अनुसार राशि का भुगतान नहीं मिल पा रहा है. बथनाहा स्थित इलाहाबाद बैंक, कमलदह स्थित सिंडिकेट बैंक व बरियारपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के शाखा का जायजा लेने पर पता चला कि वहां ग्राहकों को अभी भी सरकार के आदेश के अनुरूप ग्राहकों को भुगतान नहीं दिया जा रहा है.
आधे एटीएम अब भी बंद : इधर, शहर के आधे से भी अधिक एटीएम मंगलवार को भी बंद दिखे. एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एसबीआइ व बैंक ऑफ इंडिया समेत अन्य कई बैंकों के कई एटीएम बंद दिखे.
एसबीआइ, आइसीआइसीआइ, एचडीएफसी बैंक व बैंक ऑफ बड़ौदा के कुछ एटीएम चालू थे. अधिकांश एटीएम से मंगलवार को भी ग्राहकों को दो हजार के नोट ही मिले. हालांकि, किसी भी एटीएम में ग्राहकों की भीड़ नहीं देखी गयी. ग्राहक आराम से रुपये की निकासी कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement