सीतामढ़ी : केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल के मूल्य में वृद्धि को लेकर युवा कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने शनिवार को नगर के कारगिल चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. कार्यक्रम का नेतृत्व लोकसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंजारूल हक तौहीद ने किया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के विरोध में नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से मूल्यवृद्धि को वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि इसको लेकर चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा.
तौहीद ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार जब से आयी है, तब से पेट्रोलियम पदार्थों के साथ-साथ खाद्य सामग्रियों के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई है. मौके पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सीताराम झा, डॉ मोबिनुल हक, लोकसभा युवा कांग्रेस सचिव अफजल राणा, राजिक अंसारी, अमजद राइन, रोहित कुमार, धीरज कुमार, साबिर अंसारी, अभय कुमार, मो प्यारे, साजिद अहमद, नसीम अंसारी, अरुण कुमार वर्मा, मो इलियास, फिरोज अंसारी, सूरज कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.