शिकायतकर्ता पर होगी कार्रवाई
Advertisement
एटीएम से जाली नोट का मामला फर्जी निकला
शिकायतकर्ता पर होगी कार्रवाई करेंसी की जांच करते बैंक अधिकारी. डुमरा : जिला मुख्यालय डुमरा के सीमरा चौक स्थित एसबीआइ के एटीएम से दो हजार के जाली नोट निकलने का मामला फर्जी साबित हुआ है. दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में गुरुवार को बैंक अधिकारियों को एटीएम को कैश की आपूर्ति करने वाले एजेंसी […]
करेंसी की जांच करते बैंक अधिकारी.
डुमरा : जिला मुख्यालय डुमरा के सीमरा चौक स्थित एसबीआइ के एटीएम से दो हजार के जाली नोट निकलने का मामला फर्जी साबित हुआ है. दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में गुरुवार को बैंक अधिकारियों को एटीएम को कैश की आपूर्ति करने वाले एजेंसी एनसीआर के अधिकारियों की टीम ने एटीएम का सील तोड़कर मामले की जांच की. इस दौरान एटीएम मशीन को खोल कर मशीन के बोल्ट की तलाशी ली गई. तलाशी के क्रम में एटीएम में दो हजार व एक सौ का एक-एक करेंसी ही पाया गया. जांच में पाया गया कि एटीएम को उपलब्ध कराए गए दो हजार के करेंसी व जाली नोट की करेंसी के सीरिज में अंतर है.
दो घंटे तक जांच के बाद अधिकारियों ने एटीएम से जाली नोट निकलने के मामले को फर्जी कराया गया. जांच टीम द्वारा एटीएम को कैश उपलब्ध कराने वाली एजेंसी को क्लीनचीट दी गई. जांच की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई. एसबीआइ मुख्य शाखा के प्रबंधक सुधांशु कुमार राव ने बताया कि लगमा निवासी पंकज कुमार द्वारा सीमरा चौक स्थित एसबीआइ के एटीएम से जाली नोट निकलने की जो शिकायत की गई थी वह गलत निकला है. वहीं बताया कि शिकायतकर्त्ता द्वारा बैंक को बदनाम करने की साजिश रची गई है. इस संबंध में उच्चाधिकारियों से आदेश प्राप्त कर बैंक पंकज कुमार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही शिकायतकर्ता द्वारा दिये गये नोट को उच्चअधिकारियों के पास भेजा जायेगा़
यह टीम गुरुवार को सीमरा पहुंच कर डुमरा सीओ संतोष कुमार व थानाध्यक्ष छोटन कुमार की मौजूदगी में उक्त एटीएम की जांच की. जहां मामला फर्जी निकला. बताया जा रहा है कि उक्त जाली नोट अन्यत्र से लाकर शिकायतकर्त्ता द्वारा फर्जी तरीके से सीमरा स्थित एसबीआइ के एटीएम से निकलने की शिकायत की गई है. जांच टीम में एसबीआइ मुख्य शाखा के प्रबंधक प्रशासन अजय कुमार सिंह, चैनल मैनेजर दिनेश पासवान, एटीएम को कैश उपलब्ध कराने वाली एजेंसी एनसीआर के प्रतिनिधि विक्रम कुमार, एटीएम इंचार्ज अजीर बिहारी सिन्हा, अखिलेश कुमार, कस्टोडियन सुधांशु कुमार व राघवेंद्र कुमार शामिल थे.
दंडाधिकारी व पुलिस की मौजूदगी में सीमरा स्थित एसबीआइ के सील एटीएम की हुई जांच
जांच में एटीएम से जाली नोट निकलने का खुलासा नहीं
अधिकारियों ने एटीएम को करेंसी उपलब्ध करानेवाली एजेंसी को दी क्लीनचीट
13 दिसंबर का है मामला
डुमरा थाना के लगमा निवासी पंकज कुमार ने 13 दिसंबर को सीमरा चौक स्थित एसबीआइ से दो हजार के जाली नोट निकलने की शिकायत एसबीआइ मुख्य शाखा प्रबंधक से की थी. वहीं उक्त जाली नोट भी सौंपा था. जिसमें बताया था कि उक्त एटीएम से उसने 11 दिसंबर को उक्त नोट निकाली थी, जो फर्जी निकला है. जिले में एटीएम से जाली नोट निकलने की घटना सामने आने के बाद हड़कंप मच गया था. मुख्य शाखा प्रबंधक ने बैंक अधिकारियों को भेज कर उक्त एटीएम को सील करा दिया था. वहीं इस बाबत कैश आपूर्तिकर्त्ता एजेंसी को पत्र भेजा था. इसके आलोक में बैंक अधिकारियों व कैश आपूर्तिकर्त्ता एजेंसी के अधिकारियों की जांच टीम गठित की गई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement