जानकी विद्या निकेतन स्कूल का उद्घाटन
Advertisement
बच्चों के सर्वांगीण विकास पर दें जोर
जानकी विद्या निकेतन स्कूल का उद्घाटन सीतामढ़ी : शहर के राजोपट्टी के सीतानगर मोहल्ला में जानकी विद्या निकेतन नामक स्कूल का उद्घाटन मंगलवार को विधायक सुनील कुमार ने फीता काटकर किया. उसके बाद विधायक ने अध्यक्ष बीके मिश्रा व प्राचार्या सुभद्रा ठाकुर के साथ दीप प्रज्वलित किया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद […]
सीतामढ़ी : शहर के राजोपट्टी के सीतानगर मोहल्ला में जानकी विद्या निकेतन नामक स्कूल का उद्घाटन मंगलवार को विधायक सुनील कुमार ने फीता काटकर किया. उसके बाद विधायक ने अध्यक्ष बीके मिश्रा व प्राचार्या सुभद्रा ठाकुर के साथ दीप प्रज्वलित किया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विधायक श्री कुमार ने विद्यालय प्रबंधन से बच्चों के सर्वांगीण विकास पर बल देने की अपील की. शिक्षक संघ के नेता दिलीप कुमार शाही ने शिक्षा की सामान्य व्यवस्था की वकालत की. शिक्षाविद् रामशरण अग्रवाल व अन्य वक्ताओं ने विद्यालय की व्यवस्था की सराहना की. अध्यक्ष श्री मिश्रा ने निजी विद्यालयों की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला. निदेशक डीसी द्विवेदी ने विद्यालय की रूप-रेखा के बारे में बताया. इससे पूर्व छात्रा भव्या भारती ने स्वागत गान से अतिथियों का स्वागत किया.
कार्यक्रम का संचालन विमल कुमार परिमल ने किया. मौके पर सीताराम झा, विजय कुमार शुक्ल, महंत कौशल किशोर दास, महंत उदार दास, रामचंद्र दास, सुरेंद्र प्रसाद, गुरुदेव प्रसाद सिन्हा, चंद्रवंशी मिश्रा व देवेंद्र सिंह समेत बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद थे.
लेखन सामग्री का होगा वितरण
शिवहर. अंबेदकर विचार मंच के संयोजक नथुनी चौधरी मुर्तिकार ने कहा कि माधोपुर सुंदर गांव में महादलित बच्चों के बीच उनके द्वारा 14 दिसंबर को अध्ययन सामग्री का वितरण किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement