27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीतामढ़ी में तीन, िशवहर में दो की ठंड से मौत

सर्दी का सितम . हाड़ कंपा देनेवाली ठंड से जनजीवन बेहाल, अभाव झेल रहे लोगों का सबसे बुरा हाल धूप खिलने के बावजूद ठंड का कहर बरकरार तेज हवाओं से सिहरा जनजीवन, लोग परेशान ठंड से जिले के दर्जनों लोग हुए बीमार सीतामढ़ी/सुप्पी : जिले में जारी ठंड के कहर के बीच सोमवार को तीन […]

सर्दी का सितम . हाड़ कंपा देनेवाली ठंड से जनजीवन बेहाल, अभाव झेल रहे लोगों का सबसे बुरा हाल

धूप खिलने के बावजूद ठंड का कहर बरकरार
तेज हवाओं से सिहरा जनजीवन, लोग परेशान
ठंड से जिले के दर्जनों लोग हुए बीमार
सीतामढ़ी/सुप्पी : जिले में जारी ठंड के कहर के बीच सोमवार को तीन लोगों की मौत ठंड लगने से हो गयी. तीनों मौत सुप्पी प्रखंड में हुई है. मृतकों में सुप्पी प्रखंड के बरहरवा पंचायत के बरहरवा पुर्नवास निवासी विभिचंद्र पासवान 55 वर्ष, नन्हकार सिमरदह पंचायत के हरपुर पीपरा निवासी शकुंतला देवी 65 वर्ष व मड़पा ईश्वर दास निवासी महेंद्र राउत 60 वर्ष शामिल है.
बताया गया है कि विभिचंद्र पासवान की शौच से लौटने के दौरान सोमवार की सुबह मौत हो गयी. इसकी पुष्टि पंचायत के मुखिया दिलीप साह व उपमुखिया मनोज कुमार साह ने की है. जबकि मड़पा ईश्वर दास निवासी महेंद्र राउत की मौत गेहूं के खेत में पटवन करा लौटने के क्रम में ठंड लगने से हो गयी. इसकी पुष्टि प्रखंड प्रमुख रीना देवी व प्रमुख प्रतिनिधि सह प्रमुख पति मृत्युंजय कुमार सिंह ने की है.
उधर, घर लौटने के दौरान शकुंतला देवी बेहोश हो गयी. परिजन जब तक इलाज के लिए ले जाते उसकी मौत हो गयी. पंचायत के मुखिया प्रमोद राम ने वृद्धा शकुंतला देवी की मौत ठंड से होने की पुष्टि की है. इस बाबत पूछे जाने पर सुप्पी सीओ रितेश वर्मा ने बताया कि ठंड से मौत के मामले में सरकारी मुआवजा का प्रावधान है. लेकिन यह राशि तभी मिलती है जब शव का पोस्टमार्टम कराया जाता है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ठंड से मौत की पुष्टि होती है. बताते चले की पिछले चार दिनों में जिले में ठंड से सात लोगों की मौत हुई है. नौ दिसंबर को रून्नीसैदपुर प्रखंड के रून्नीसैदपुर वार्ड नौ निवासी राम पुकार राय व बहिलवाड़ा निवासी भल्लू कामती की मौत हो गयी थी.10 दिसंबर को बैरगनिया थाना के भटौलिया निवासी मो दोआगीर खां तथा 11 दिसंबर को रीगा थाना के उसरहिया निवासी पांच वर्षीय किशन कुमार की मौत ठंड से हुई थी. जबकि सोमवार को सुप्पी में ठंड से एक साथ तीन मौतें हुई है.
ठंड से बचाव की प्रशासनिक पहल नहीं : जिले में ठंड के जारी कहर के बावजूद अब तक कहीं भी न तो अलाव की व्यवस्था की जा सकी है और नहीं गरीबों के बीच कंबल का ही वितरण किया जा सका है. आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत के आदेश के आलोक में डीएम ने सीओ को इलाके में अलाव की व्यवस्था कराने का निर्देश भले ही दिया है, लेकिन डीएम के निर्देश के बावजूद न तो शहर में कहीं अलाव की व्यवस्था की गयी है और नहीं सुदूर ग्रामीण इलाकों में ही. लिहाजा कड़ाके की ठंड के बीच गरीब सिहरने को विवश है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें