17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलाव की व्यवस्था नहीं शीतलहर

एक ही दिन में तीन की मौत से लोगों में दहशत सुप्पी : जिले में जारी शीतलहर के बीच सोमवार को सुप्पी प्रखंड में ठंड ने कहर बरपाते हुए एक साथ तीन लोगों की जिंदगी निगल ली. हरपुर पीपरा पंचायत में महिला समेत दो तथा बरहरवा पंचायत के बरहरवा पुर्नवास में एक समेत तीन लोगों […]

एक ही दिन में तीन की मौत से लोगों में दहशत

सुप्पी : जिले में जारी शीतलहर के बीच सोमवार को सुप्पी प्रखंड में ठंड ने कहर बरपाते हुए एक साथ तीन लोगों की जिंदगी निगल ली. हरपुर पीपरा पंचायत में महिला समेत दो तथा बरहरवा पंचायत के बरहरवा पुर्नवास में एक समेत तीन लोगों की मौत सोमवार को ठंड से होने के बाद इलाके के लोग दहशत के साये में जीने को विवश है. हैरत की बात यह कि प्रशासनिक स्तर पर अब तक ठंड से निजात दिलाने की दिशा में कोई पहल शुरू नहीं हो सकी है. न तो कहीं अलाव किया गया है और नहीं ठंड से सिहरते गरीबों के बीच कंबल का ही वितरण किया गया है. इतना ही नहीं प्रशासन इन मौतों को ठंड से हुई मौत मानने को तैयार नहीं है.
प्रशासनिक स्तर पर शवों का पोस्टमार्टम कराने व पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ठंड से मौत होने की पुष्टि होने के बाद ही प्रशासन इसे स्वीकार करने की बात कह रहा है. सीओ रितेश वर्मा ने स्पष्ट तौर पर कहा कि ठंड से मौत मामले में सरकारी स्तर पर मुआवजे का जो भी प्रावधान होगा पीड़ितों को मिलेगा. लेकिन इसका लाभ तभी मिलेगा जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हो. लेकिन इलाके के गरीब सरकारी प्रक्रिया से अनजान है.
परिजनों के मौत के सदमे के गम में लोग शव का अंतिम संस्कार कर रहे है. बहरहाल, सुप्पी प्रखंड में एक ही दिन में ठंड से तीन मौत के बाद लोग दहल गए है. सोमवार को सुप्पी प्रखंड के बरहरवा पंचायत के बरहरवा पुर्नवास निवासी विधिचंद्र पासवान 55 वर्ष, हरपुर पीपरा पंचायत के मड़पा ईश्वर दास निवासी महेंद्र राउत 60 व इसी पंचायत के नन्हकार सिमरदह की वृद्ध विधवा शकुंतला देवी की ठंड से मौत हो गयी.
टूटा दुखों का पहाड़: बरहरवा पुर्नवास निवासी विधिचंद्र पासवान की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. मृतक पर पूरे परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी थी. उसके तीन पुत्रों में सुरेश पासवान व दिनेश पासवान पंजाब में मजदूरी करता है. जबकि एक पुत्र मिश्रीलाल पासवान दिव्यांग है. पत्नी सुंदरी देवी के अलावा दिव्यांग मिश्री लाल का बुरा हाल है. यहीं हाल हरपुर पीपरा पंचायत पंचायत अंतर्गत मड़पा ईश्वरदास निवासी महेंद्र राउत के परिजनों का है. सोमवार की सुबह गेहूं के खेत में पटवन का जायजा लेकर घर लौटे महेंद्र की ठंड से हुई मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है.
पत्नी रामकली देवी व मूक बधिर पुत्र का बुरा हाल है. उसके दो पुत्र पंजाब में मजदूरी करता है. जबकि विधवा शकुंतला देवी के दो पुत्र बंधु पासवान व नूनू पासवान अपनी वृद्ध मां की मौत पर मर्माहत है.
अलाव की व्यवस्था करने व मुआवजे की मांग : इलाके में जारी ठंड व एक ही दिन में तीन लोगों की मौत के बाद अब इलाके में ठंड से निजात की प्रशासनिक व्यवस्था की मांग उठने लगी है. प्रखंड प्रमुख रीना देवी व प्रमुख प्रतिनिधि सह प्रमुख पति मृत्युंजय कुमार सिंह, उपप्रमुख देवकी सहनी, बरहरवा पंचायत के मुखिया दिलीप साह, उप मुखिया मनोज कुमार साह व हरपुर पीपरा पंचायत के मुखिया प्रमोद राम ने ठंड के बढ़ते कहर के बावजूद प्रशासनिक व्यवस्था नहीं होने पर नाराजगी जतायी है.
वहीं जहां मृतकों को मुआवजा देने की मांग जिला प्रशासन से की है. साथ प्रखंड के सभी चौक चौराहा व सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें