मेजरगंज : प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में योजित शिक्षकों की बैठक में बीइओ दानी राय ने प्रखंड क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था दुरूस्त करने का निर्देश दिया. वहीं विद्यालयवार व छात्र-छात्रावार आंकड़ा संग्रह फार्म उपलब्ध नहीं कराने को लेकर प्रधान शिक्षकों के वेतन पर रोक लगाते हुए उक्त प्रपत्र हर हाल में 15 दिसंबर तक बीआरसी में उपलब्ध कराने का शिक्षकों को अंतिम मौका दिया. बीइओ श्री राय ने प्रधानाध्यापकों को विद्यालय आंकड़ा संग्रह प्रपत्र, छात्र संग्रह प्रपत्र, आधार कार्ड व ड्रॉप आउट बच्चों की सूची बीआरसी में करने का निर्देश दिया.
बैठक में विद्यालय में प्रार्थना के 10 मिनट बाद ही बच्चों की उपस्थिति लेने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि फर्जी नामांकन वाले विद्यालयों के प्रधान शिक्षक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी. 30 दिनों तक लगातार अनुपस्थित रहने वाले बच्चों के अविभावकों को नोटिस भेजने व नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर बच्चे का नामांकन रद्द करने का आदेश दिया. प्रधान शिक्षकों को सप्ताह में तीन दिन बच्चों की उपस्थिति की क्रॉस जांच करने,
एमडीएम संबंधी सभी उपयोगिता प्रत्येक माह के 5 तारीख तक पूरा करने व 1000 से अधिक बच्चों वाले स्कूल की जांच प्रत्येक सप्ताह के सोमवार और शनिवार को करने की बात कहीं. वहीं डीएम के इस निर्देश का अनुपालन नहीं करने की स्थिति में संबंधित प्रधानाध्यापक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गयी. मौके पर एमडीएम प्रभारी आनंद मोहन, सीआरसीसी प्रमोद कुमार कर्ण व दीनानाथ प्रसाद के अलावा सभी प्रधान शिक्षक मौजूद थे.