आयोजन राम कलेवा के साथ विवाहोत्सव का समापन, राम-जानकी विवाह उत्सव में राममय हुए लोग
Advertisement
सखी फूल लोढे़ चलू फुलवरिया…
आयोजन राम कलेवा के साथ विवाहोत्सव का समापन, राम-जानकी विवाह उत्सव में राममय हुए लोग सीतामढ़ी : विवाह पंचमी का कार्यक्रम सोमवार को रामकलेवा व रासलीला के साथ हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया. इससे पूर्व रविवार की रात जानकी स्थान व सीता कुंड मंदिर परिसर में श्रद्धालु पूरी रात विवाहोत्सव का आनंद उठाते रहे. […]
सीतामढ़ी : विवाह पंचमी का कार्यक्रम सोमवार को रामकलेवा व रासलीला के साथ हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया. इससे पूर्व रविवार की रात जानकी स्थान व सीता कुंड मंदिर परिसर में श्रद्धालु पूरी रात विवाहोत्सव का आनंद उठाते रहे. फूलों से सजी विवाह मंडप पर दुल्हा सरकार राम व लक्ष्मण व दशरथ जी को पहुंचते ही लोगों ने खूब तालियां बजायी. भगवान राम व जनक जननी सीता के विवाहोत्सव का कार्यक्रम शुरू होते ही मंदिर परिसर में लोगों की अप्रत्याशित भीड़ जुटने लगी.
भीड़ में खासकर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं शामिल थीं.
विवाहोत्सव के दौरान शारदा सिन्हा की गीत ‘हाथ कमंडल रेशम डोरी, पनीया पियत आओ जी, राजा जनक जी के बाग में अलवेला रघुवर आओ जी…, सखी फूल लोढे़ चलू फुलवरिया, सीता के संग सहेलिया ‘ से वातावरण भक्तिमय बना रहा. अंत में 51 ब्रह्मन को भोजन कराने के साथ ही कार्यक्रम का समापन किया गया.
शिवहर. स्थानीय राम जानकी मंदिर में पछियारी पोखर में रामजानकी विवाह उत्सव का आयोजन रविवार की रात की गयी. जिसमें राम जानकी सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र छात्राओं ने मनोरम व मनमोहक झांकी प्रस्तुत की. इस दौरान नगर के लोग भक्ति रस में सरावोर रहे. वही राम जानकी के आदर्श व उनके जीवन चरित्र को भक्ति गीत के माध्यम से रेखांकित किया गया. जिससे सारा वतावरण राममय नजर आया. कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्षा रानी गुप्ता, सचिव, चंदन कुमार, कोषाध्यक्ष शंभू कुमार, महंथ रामेश्वर दास ने दीप प्रज्जवलित करके किया. कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य मेष नारायण पांडेय ने की. गायन आचार्य विनीत कुमार मिश्र ने किया. माौके पर आचार्य सुनील सिंह, अमित कुमार, गायेत्री कर्ण, पिंकी गुप्ता, सोनी कुमारी, ममता, भारती रंजन कुमार समेत कई मौजूद थे.
जानकी मंदिर परिसर में रासलीला देखने पहुंचे महिला व पुरुष श्रद्धालु एवं शिवहर में राम-सीता की मनोहर झांकी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement