सीतामढ़ी : मुख्यालय डुमरा के कोर्ट कैंपस स्थित विनोद साह की किराना दुकान में अचानक लगी आग से सात लाख की संपत्ति जल कर राख हो गई. आग लगने की वजहों का खुलासा नहीं हो सका है. हालांकि बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रहीं है.
कोर्ट कैंपस में दुकान में लगी आग, लाखों की क्षति
सीतामढ़ी : मुख्यालय डुमरा के कोर्ट कैंपस स्थित विनोद साह की किराना दुकान में अचानक लगी आग से सात लाख की संपत्ति जल कर राख हो गई. आग लगने की वजहों का खुलासा नहीं हो सका है. हालांकि बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रहीं है. बताया गया है कि […]
बताया गया है कि आम दिनों की तरह शनिवार की शाम विनोद साह अपनी किराना दुकान बंद कर घर चला गया था. इसी बीच रात साढ़े दस बजे के करीब दुकान से उठती आग की तेज लपटे देख कर आस पास से गुजर रहे लोगों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, तब तक सब कुछ जल कर राख के ढेर में बदल गया था. हालांकि आस-पास के दुकान जलने से बच गए. पीड़ित विनोद साह ने अगलगी की इस घटना में सात लाख की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement