सीतामढ़ी : इलाहाबाद बैंक के बथनाहा शाखा पर शनिवार को रूपये की निकासी को ले सुबह से ही सैकड़ों किसानों व आम लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. बैंक के कर्मचारी ग्राहकों को कैश आने की बात कहकर भुगतान करने का भरोषा दे रहे थे. ग्राहक कैश के इंतजार में घंटों कतार में डटे रहे. आखिर 11:55 में बैंक प्रबंधक अन्य कर्मचारियों के साथ कैश लेकर चारपहिया वाहन से बैंक पहुंचे.
प्रबंधक के आते ही कतार में बैठे लोगों के चेहरे खिल उठे और उठकर खड़ा हो गये. प्रबंधक ने बताया मात्र सात लाख रुपये ही मिला है. इतनी बड़ी संख्या में आये लोगों को सात लाख रुपये में भुगतान दे पाना संभव नहीं है, इसलिए प्रति ग्राहकों को दो-दो हजार का भुगतान ही दिया जाएगा.