डुमरा : मध्याह्न भोजन योजना में अनियमितता व गबन के मामले में जिले के दो प्रधान शिक्षकों पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है. मध्याह्न भोजन योजना के डीपीओ जय शंकर ठाकुर ने जहां रीगा प्रखंड के मध्य विद्यालय इजरहिया के प्रधान शिक्षक राम अयोध्या ठाकुर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की है, वहीं डुमरा बीइओ अमरेंद्र पाठक ने बुनियादी मध्य विद्यालय की प्रधान शिक्षिका पूनम राजीव के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की है. बताया गया है कि डीपीओ ने 27 जुलाई को मध्य विद्यालय इजरहिया का निरीक्षण किया था. जहां पाया था कि प्रधान शिक्षक द्वारा राशि की निकासी के बावजूद स्कूल में किचेन शेड का निर्माण नहीं कराया गया है. निरीक्षण के दौरान प्रधान शिक्षक समेत अन्य कई शिक्षक गायब थे. डीपीओ ने स्कूल में मध्याह्न भोजन बंद पाया. जबकि मध्याह्न भोजन योजना पंजी व रोकड़ पंजी भी नहीं उपलब्ध कराया गया था.
Advertisement
दो प्रधान शिक्षकों पर कार्रवाई की तलवार
डुमरा : मध्याह्न भोजन योजना में अनियमितता व गबन के मामले में जिले के दो प्रधान शिक्षकों पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है. मध्याह्न भोजन योजना के डीपीओ जय शंकर ठाकुर ने जहां रीगा प्रखंड के मध्य विद्यालय इजरहिया के प्रधान शिक्षक राम अयोध्या ठाकुर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की है, वहीं […]
इसके विरुद्ध डीपीओ ने प्रधान शिक्षक राम अयोध्या ठाकुर को स्पष्टीकरण जारी किया था. जिसका शिक्षक ने संतोषप्रद जवाब नहीं दिया. लिहाजा डीपीओ ने प्रधान शिक्षक को अनियमितता का दोषी पाते हुए विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की है. जबकि डुमरा प्रखंड के बुनियादी मध्य विद्यालय रसलपुर में 17 नवंबर को पंसस सूरज कुमार द्वारा प्रधान शिक्षिका पूनम राजीव को मध्याह्न भोजन योजना के चावल के साथ रंगेहाथ पकड़ा था. वहीं बीइओ समेत वरीय अधिकारियों को सूचना दी थी. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे बीइओ ने प्रधान शिक्षिका को दोषी पाया था. इसके आलोक में बीइओ डाॅ अमरेंद्र पाठक ने प्रधान शिक्षिका के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement