रून्नीसैदपुर के ओलीपुर की घटना
Advertisement
बाइक के लिए विवाहिता की हत्या, पति गिरफ्तार
रून्नीसैदपुर के ओलीपुर की घटना रून्नीसैदपुर (सीतामढ़ी) : थाना क्षेत्र अंतर्गत ओलीपुर ग्राम के गुरुदह टोला में दहेज में मोटरसाइकिल की मांग को लेकर एक विवाहिता की हत्या जहर देकर किये जाने का मामला स्थानीय थाना में दर्ज की गई है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विवाहिता के शौहर सदरे को गिरफ्तार […]
रून्नीसैदपुर (सीतामढ़ी) : थाना क्षेत्र अंतर्गत ओलीपुर ग्राम के गुरुदह टोला में दहेज में मोटरसाइकिल की मांग को लेकर एक विवाहिता की हत्या जहर देकर किये जाने का मामला स्थानीय थाना में दर्ज की गई है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विवाहिता के शौहर सदरे को गिरफ्तार कर लिया है. कागजी खानापूर्ति करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
घटना को लेकर मृतका के पिता मीनापुर (मुजफ्फरपुर) थाना क्षेत्र के रामपुर टोला मुरगियाचक निवासी मो इस्लाम ने पुलिस को बताया है कि उसने अपनी पुत्री जरीना खातून की निकाह वर्ष-2004 में रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के ओलीपुर ग्राम के गुरुदह टोला
निवासी मो जुवैर की पुत्र मो सदरे आलम के साथ की थी. निकाह के कुछ दिनों बाद दामाद सदरे आलम ने
दहेज में मोटरसाइकल की मांग शुरू कर दी. मांग पूरी नहीं होने पर वह जरीना के साथ मारपीट करने लगा. गत बुधवार को दिल्ली में रह रहे उसके पुत्र मो तैय्यब ने बताया कि जरीना की हत्या ससुराल वालों ने कर दी है. यह जानकारी मिलने के बाद जब वह ओलीपुर गुरुदह गांव स्थित अपने पुत्री के ससुराल पहुंचा, तो वह मृत मिली. पूछने पर पुत्री की गोतनी अफसाना खातून ने बताया जरीना की तबीयत खराब हो गयी थी. इलाज के क्रम में मुजफ्फरपुर के एक अस्पताल में जरीना की मौत हो गयी. जिसकी सूचना तैय्यब को दे दी गयी थी. मो इस्लाम का कहना है कि दो दिन पूर्व उनका दामाद सदरे दिल्ली से लौट कर घर आया था. मांग पूरी नहीं होने के कारण सदरे ने उसकी पुत्री को जहर देकर हत्या कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement