डुमरा : अपनी 14 सूत्री मांगों को लेकर प्रमुख संघ के बैनर तलों सैकड़ों की संख्या में पंचायत प्रतिनिधियों ने जिला मुख्यालय स्थित आंबेडकर स्थल पर धरना-प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
Advertisement
14 सूत्री मांगों को ले प्रमुख संघ का प्रदर्शन
डुमरा : अपनी 14 सूत्री मांगों को लेकर प्रमुख संघ के बैनर तलों सैकड़ों की संख्या में पंचायत प्रतिनिधियों ने जिला मुख्यालय स्थित आंबेडकर स्थल पर धरना-प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. प्रमुख संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार लाल, प्रमुख ब्रजेश पासवान, रीना देवी, स्मिता कुमारी व जोहरा खातून समेत अन्य पंचायत […]
प्रमुख संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार लाल, प्रमुख ब्रजेश पासवान, रीना देवी, स्मिता कुमारी व जोहरा खातून समेत अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने संबोधन में जिला प्रशासन के विभिन्न इकाई पर उपेक्षा करने का आरोप लगाया. खासतौर पर सभी वक्ताओं ने मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख डुमरा स्मिता कुमारी पर दर्ज प्राथमिकी वापस करने व सीडीपीओ, डुमरा भावना कुमारी को बरखास्त करने की मांग की.
वक्ताओं ने कहा कि सीडीपीओ भावना कुमारी के कार्यकाल में आंगनबाड़ी केंद्रों पर भ्रष्टाचार बढ़ गया है. अधिकांश केंद्रों के संचालन में अनियमितता बरती जा रही है. पंचायत प्रतिनिधियों के हस्तक्षेप करने पर उन्हें झूठा मुकदमा में फंसा दिया जा रहा है या फंसाने की धमकी दी जाती है. कुल मिला कर पंचायत प्रतिनिधियों को उनके अधिकार से वंचित करने की साजिश की जा रही है. जो लोकतंत्र के लिए सही नहीं है. वरीय पदाधिकारी भी मामले को लेकर चुप है.
सभा को संबोधित करते प्रमुख संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार लाल व मौजूद पंचायत प्रतिनिधि.
क्या है आरोप व मांग
जिले के किसी भी प्रखंड में पंचायत प्रतिनिधि को कोई भी पदाधिकारी उचित मान-सम्मान नहीं देते हैं.
प्रमुख या पंचायत समिति के कॉल को बीडीओ रिसीव नहीं करते
सरपंच के अधिकार क्षेत्र का मामला थाने में दर्ज कर लिया जाता है.
पंचायत समिति व जिला पर्षद की भागीदारी सभी योजना में सुनिश्चित करायी जाये.
मिड-डे-मील में व्याप्त लूट-खसोट को बंद कर सभी सेंटर का संचालन सही तरीके से हो.
आंगनबाड़ी केंद्र में व्याप्त भ्रष्टाचार को बंद कर सही तरीके से केंद्र का संचालन हो.
सभी प्रखंड में खाद्यान्न का उठाव व वितरण प्रत्येक महीने में कर बंटवारा सुनिश्चित किया जाये.
पंचायत समिति को प्रतिमाह 10 हजार रुपया भत्ता के लिए सरकार को लिखा जाये
पंचायती राज व्यवस्था के सभी अधिकार को अविलंब लागू किया जाये.
10. मनरेगा कार्य से वंचित सभी पंचायत समिति सदस्य की भागीदारी सुनिश्चित किया जाये.
11. सीडीपीओ भावना कुमारी को बरखास्त करने की अनुशंसा की जाये.
12. पंचायत समिति व जिला परिषद की आमसभा की बैठक में पारित प्रस्ताव पर अविलंब काम शुरू हो.
13. सभी प्रमुख को 25 हजार, उप प्रमुख को 15 हजार, जिला परिषद, मुखिया, सरपंच को 10 हजार, वार्ड सदस्य व पंच सदस्य को 5 हजार रुपया प्रतिमाह भत्ता देने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जाये.
14. प्रमुख स्मिता कुमारी पर दर्ज मुकदमा वापस हो.
— ये थे मौजूद
मौके पर रासनारायण यादव, ममता देवी, धड़कन महतो, गुड्डी देवी, शंकर ठाकुर, राम सुरेश सिंह, सोनापति देवी, इंदू देवी, चंदन कुमार, जियाउल अंसारी, राजीव प्रसाद सिंह, श्रीनाराण पंडित, राजवती देवी, मंजू देवी, उषा देवी, शोभा देवी, रीना देवी, मो नाजिर हुसैन, मो आलम, चंचला देवी, मनोज ठाकुर, नितु देवी, रेखा देवी, विजय कुमार व सुनीला देवी समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement