महिला की शिनाख्त नहीं, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा
Advertisement
डुमरा स्टेशन के दक्षिणी आउटर सिग्नल के पास मिला शव
महिला की शिनाख्त नहीं, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा सात दिन पहले भी उत्तरी आउटर सिग्नल के पास मिली थी युवक की लाश सीतामढ़ी : डुमरा के विश्वनाथपुर गांव के पास एक 65 वर्षीय वृद्ध महिला की हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद शव को सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर रेलखंड के डुमरा स्टेशन के दक्षिणी आउटर […]
सात दिन पहले भी उत्तरी आउटर सिग्नल के पास मिली थी युवक की लाश
सीतामढ़ी : डुमरा के विश्वनाथपुर गांव के पास एक 65 वर्षीय वृद्ध महिला की हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद शव को सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर रेलखंड के डुमरा स्टेशन के दक्षिणी आउटर सिग्नल के पास ट्रैक पर फेंक दिया गया. बुधवार सुबह ट्रैक पर शव मिलने की सूचना के बाद सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना के घंटों बाद भी जीआरपी मौके पर नहीं पहुंच सकी. जीआरपी ने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर का मामला बता कर हाथ खड़े कर दिये. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद डुमरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की. काफी प्रयास के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. माना जा रहा है कि महिला की हत्या अन्यत्र कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह लोगों की नजर डुमरा स्टेशन के दक्षिणी आउटर सिग्नल पर पड़े वृद्ध महिला के शव पर पड़ी. इसके बाद सनसनी फैल गयी. बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए.
महिला की हत्या
इसी स्टेशन के उत्तरी आउटर सिग्नल के पास शमोल नामक युवक के शव बरामद होने के सात दिन बाद ही महिला के शव मिलने से लोगों में आक्रोश नजर आया. स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया है. लोगों के अनुसार, अगर महिला की मौत ट्रेन के धक्के से होती, तो इसका खून रेलवे ट्रैक पर बहा होता. जबकि शव के पास खून का कोई धब्बा नहीं है.
रेलवे ट्रैक के बगल में पड़े वृद्धा के शव को देखते स्थानीय लोग. देखें पेज 12 भी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement