सीतामढ़ी : होश आया और सदर अस्पताल में इलाजरत प्रेमी जोड़े अस्पताल-प्रशासन व पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. बथनाहा थाना क्षेत्र के मोतनाजे निवासी जितेंद्र का गांव के ही एक लड़की से प्रेम चल रहा था. लेकिन समाज के ठेकेदारों व परिजनों को यह मंजूर नहीं था. परिजनों ने दोनों की अलग-अलग शादी रचा दी.
लेकिन शादी के बाद भी दोनों ने इश्क का शमां जलाए रखा. सीतामढ़ी शहर के एक होटल में कमरा लेकर रहने लगे. सोमवार को दोनों ने जहर खा लिया. दोनों लड़खड़ाते कदम बेसुध होकर सदर अस्पताल पहुंचे. चिकित्सकों ने पुलिस को सूचना दी. नगर थाना पुलिस बयान दर्ज कर सदर अस्पताल पहुंची.