24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बगलामुखी यज्ञ का शुभारंभ

सीतामढ़ी : सीमा पर जारी टकराव को समाप्त कर देश में शांति की स्थापना के साथ संपूर्ण विश्व के कल्याण के लिए मुख्यालय डुमरा के मुरादपुर पंचायत अंतर्गत नारायणपुर गांव में शनिवार से तीन दिवसीय बगलामुखी महायज्ञ का शुभारंभ हुआ. पंडित लक्ष्मण चौबे के नेतृत्व में काशी से आए आचार्यों व स्थानीय पंडितों ने वैदिक […]

सीतामढ़ी : सीमा पर जारी टकराव को समाप्त कर देश में शांति की स्थापना के साथ संपूर्ण विश्व के कल्याण के लिए मुख्यालय डुमरा के मुरादपुर पंचायत अंतर्गत नारायणपुर गांव में शनिवार से तीन दिवसीय बगलामुखी महायज्ञ का शुभारंभ हुआ.

पंडित लक्ष्मण चौबे के नेतृत्व में काशी से आए आचार्यों व स्थानीय पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ का आगाज किया. इसके साथ ही इलाका भक्ति की चादरों में लिपट गया है. वहीं सर्वत्र आस्था की बारिश होने लगी है. यज्ञ स्थल से लाउडस्पीकर के माध्यम से निकल रहे शाश्वत व वैदिक मंत्रोच्चार की गूंज से इलाका भक्तिमय हो गया है. जबकी बड़ी संख्या में श्रद्धालु यज्ञ स्थल पर पहुंच रहे है. आस पास के इलाकों के अलावा अन्य जिलों से भी श्रद्धालुओं के आने का क्रम शुरू हो गया है.
यज्ञ स्थल पर बने यज्ञ मंडप में जहां एक ओर पूजन- अर्चन जारी है, वहीं दूसरी ओर अखंड जाप भी हो रहा है. यज्ञ के पहले दिन भारत माता की प्रतिमा स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा किया गया. आयोजक लक्ष्मण चौबे ने बताया कि भारत को विश्व शक्ति व विरोधी देश पाकिस्तान तथा चीन को कमजोर करने के लिए बगलामुखी यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है.
बताया कि बगलामुखी यज्ञ का आयोजना हो ही अपने आप में महत्वपूर्ण है. सीतामढ़ी में पहली बार बगलामुखी यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. यज्ञ में काशी समेत देश के कई प्रसिद्ध स्थलों के विद्वान पंडित व आचार्य शामिल शामिल हुए है. बताया कि यज्ञ की पुर्णाहूति 28 नवंबर को पीले सरसों से हवन के साथ होगी.
आकर्षण का केंद्र बना पंडाल व भारत माता की प्रतिमा : नारायणपुर स्थित यज्ञ स्थल तिरंगे में लिपटा नजर आ रहा है. वहीं पंडालों को भी तिरंगे का लूक दिया गया है. जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. जबकि दौ सैनिकों के साथ हाथ में तिरंगा लिए भारत माता की प्रतिमा यज्ञ का मुख्य आकर्षण बन गई है.
यज्ञ स्थल पर मंत्रोच्चार के बीच बज रहे देश भक्ति गीत सुनकर भी लोगों के कदम यज्ञ स्थल की ओर बढ़ रहे है. इलाके में यज्ञ को लेकर उत्साह का माहौल है. यज्ञ में तांत्रिक गिरधर गोपाल चौबे, आयोजक तांत्रिक लक्ष्मण चौबे व पंडित नीरज शास्त्री के अलावा अन्य विद्वान आचार्य शामिल है. जबकि इश्वर यादव, अमरेश कुमार, अजीत कुमार व विक्की चौधरी समेत दर्जनों लोग सहयोग कर रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें