एक कर्मी के सहारे चल रहा एसबीआइ दोस्तिया
Advertisement
ग्राहकों की भीड़ से कैशियर बेहोश, अफरातफरी
एक कर्मी के सहारे चल रहा एसबीआइ दोस्तिया सोनबरसा : हजार-पांच सौ के पुराने करेंसी बदलने व रुपयों की निकासी करने को उमड़ रहीं अप्रत्याशित भीड़ से उत्पन्न मानसिक दबाव के चलते सोमवार को सोनबरसा प्रखंड के दोस्तिया स्थित स्टेट बैंक आॅफ इंडिया शाखा के कैशियर विजय झा बेहोश हो गये. इसके चलते बैंक में […]
सोनबरसा : हजार-पांच सौ के पुराने करेंसी बदलने व रुपयों की निकासी करने को उमड़ रहीं अप्रत्याशित भीड़ से उत्पन्न मानसिक दबाव के चलते सोमवार को सोनबरसा प्रखंड के दोस्तिया स्थित स्टेट बैंक आॅफ इंडिया शाखा के कैशियर विजय झा बेहोश हो गये. इसके चलते बैंक में अफरातफरी मच गयी. वहीं कुछ समय के लिए बैंक का काम- काज ठप हो गया. उधर, सोमवार को भी बैंक में ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ी रहीं.
सैकड़ों की संख्या में ग्राहक करेंसी एक्सचेंज व निकासी करते नजर आये. शाखा प्रबंधक आरके सरकार ने बताया कि दो साल से बैंक इकलौते कर्मी के सहारे चल रहा है. इसके चलते कैशियर पर दबाव है. जबकि वर्तमान में बैंक में उमड़ रहीं भीड़ की वजह से कैशियर पर दबाव और अधिक बढ़ गया है. सोमवार को कैशियर ने एक महिला को 10 हजार की जगह 16 हजार रुपये दे दिये. इससे परेशान कैशियर मानसिक दबाव झेल नहीं पाये और बेहोश हो गये. उधर एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक ओम प्रकाश सिंह ने कर्मियों की कमी से काम प्रभावित होने की बात स्वीकार की, वहीं बताया कि शीघ्र ही कर्मियों की तैनाती की जायेगी. उधर, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक अररिया में सोमवार को भी भुगतान के अभाव में ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. शाखा प्रबंधक सुखदेव राम ने बताया कि जब तक बैंक को कैश उपलब्ध नहीं होता हम भुगतान नहीं कर सकते है.
बताते चले की बैंक में शनिवार से ही कैश समाप्त हो गया है. लिहाजा खेतीबारी के इस मौसम में किसानों के लिए खाद- बीज की खरीद भी नहीं हो पा रहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement