भासर मछहा गांव में रेलवे ट्रैक किनारे मिला शव
Advertisement
प्रेमिका से शादी से परिजनों के इनकार पर युवक ने दी जान
भासर मछहा गांव में रेलवे ट्रैक किनारे मिला शव सीतामढ़ी : प्रेमिका से शादी से परिजनों के इनकार करने पर प्रेमी ने शनिवार को ट्रेन से कट कर जान दे दी. घटना नगर थाना क्षेत्र के भासर मछहा गांव के पास हुई. सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर पड़े युवक का […]
सीतामढ़ी : प्रेमिका से शादी से परिजनों के इनकार करने पर प्रेमी ने शनिवार को ट्रेन से कट कर जान दे दी. घटना नगर थाना क्षेत्र के भासर मछहा गांव के पास हुई. सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर पड़े युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद किया है. शव की पहचान भूपभैरो वार्ड संख्या-छह निवासी राजकिशोर महतो के 16 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र कुमार के रूप में की गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
मृत युवक सत्येंद्र के चाचा नंदलाल सिंह ने बताया कि उसका पिता दिल्ली में काम करता है. सत्येंद्र यहां मां व छोटे भाई के साथ रहता था. मेजरगंज थाना के पछहरवा गांव निवासी एक नाबालिग लड़की से उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था. 16 नवंबर की रात लड़की अपने घर से भाग कर सत्येंद्र के घर आकर रहने लगी. इसको लेकर वह काफी परेशान
प्रेमिका से शादी
था. मां छोटे पुत्र को लेकर शुक्रवार को मायके चली गयी. पड़ोसियों के अनुसार, सुबह करीब सात बजे सत्येंद्र घर से मुख्य सड़क की ओर निकला था. मुखिया पति जीतन सिंह ने मृतक के चाचा को उसके ट्रेन से कट कर जान देने की खबर दी. इसके बाद नगर थाने को सूचित किया गया.
नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है. जांच में पाया गया है कि परिजन के शादी से इनकार करने पर युवक ने ट्रेन से कट कर जान दी है. मृतक के पिता दिल्ली में हैं, मां से पूछताछ की जायेगी.
प्रेमिका से शादी करना चाहता था सत्येंद्र
सूत्रों की मानें, तो सत्येंद्र उस लड़की से शादी करना चाहता था, लेकिन उसके घरवालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. इसको लेकर पिछले तीन दिनों से घर में विवाद चल रहा था. इससे आजिज आकर सत्येंद्र सीतामढ़ी से दरभंगा की ओर जा रही मालगाड़ी से कट कर अपनी जान दे दी. उधर, लड़की के परिजन व उसके बहनोई से जब मृतक के चाचा ने संपर्क किया, तो उन लोगों ने उसे ले जाने से इनकार कर दिया. लड़की फिलहाल मृतक युवक के घर पर ही है. इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गरम है.
पुलिस अभिरक्षा में प्रेमिका
ट्रेन से कट कर जान गंवाने वाले सत्येंद्र की प्रेमिका को पुलिस ने देर शाम अपनी अभिरक्षा में लिया. नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि वहां महिला पुलिस को तैनात किया गया है. पुलिस को आशंका है कि प्रेमिका भी कहीं गलत कदम नहीं उठा ले. प्रेमी के जान देने के बाद से लड़की बदहवास हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement