30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस मुठभेड़ में मारा गया शातिर तेजीलाल

घटनास्थल पर शातिर तेजीलाल के शव का पंचनामा बनाती नेपाली पुलिस. सीतामढ़ी‍/मोतिहारी : बैरगनिया बॉर्डर से सटे नेपाल के रौतहत जिले के देवाही गांव के वार्ड नंबर-8 में नेपाली पुलिस व भारतीय डकैतों के बीच सोमवार अहले सुबह मुठभेड़ हुई. दोनों ओर से करीब आधे घंटे तक फायरिंग की गयी. इस दौरान मुठभेड़ में भारतीय […]

घटनास्थल पर शातिर तेजीलाल के शव का पंचनामा बनाती नेपाली पुलिस.

सीतामढ़ी‍/मोतिहारी : बैरगनिया बॉर्डर से सटे नेपाल के रौतहत जिले के देवाही गांव के वार्ड नंबर-8 में नेपाली पुलिस व भारतीय डकैतों के बीच सोमवार अहले सुबह मुठभेड़ हुई. दोनों ओर से करीब आधे घंटे तक फायरिंग की गयी. इस दौरान मुठभेड़ में भारतीय डकैत मारा गया. उसकी पहचान पूर्वी चंपारण जिले के ढाका थाना क्षेत्र के लौखान कुरिया गांव निवासी तेजीलाल साह के रूप में की गयी है.
वहीं, डकैतों की ओर से की गयी फायरिंग में सुरेंद्र चौधरी नामक एक नेपाली पुलिस कर्मी घायल हो गये. जवान के पैर में गोली लगी है. प्राथमिक उपचार के बाद सुरेंद्र को हेटौरा स्थित पुलिस के विशेष अस्पताल में भरती कराया गया है. जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है.
पुलिस मुठभेड़ में
फायरिंग बंद होने पर पुलिस ने सर्च अभियान चला कर तेजी के शव को बरामद किया. उसके िसर में गोली लगी थी. शव के पास से पुलिस ने एक इंसास राइफल, एक इटालियन पिस्टल, एक देशी पिस्तौल, इंसास की 25 गोली व पिस्तौल की दो-दो गोलियां बरामद किया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को जिला अस्पताल में रखा गया है.
डकैती की बना रहे थे योजना
रौतहट के डीएसपी नवीन कृष्ण भंडारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि डेढ़ दर्जन भारतीय डकैत देवाही गांव के सरेह में डकैती की योजना बना रहे हैं. उन्हें पकड़ने के लिए जिला पुलिस ने पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ सरेह की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. सुबह तीन बजे अंधेरे में छुपे डकैतों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पैर में गोली लगने से सुरेंद्र चौधरी नाम का जवान घायल हो गया. जवाबी कार्रवाई में तेजीलाल साह को मार गिराया गया. डेढ़ दर्जन डकैत अंधेरे का लाभ उठा कर फरार हो गये. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
तेजी का 2001 में हुआ था अपहरण व हत्या?
घोड़ासहन थाना के कोरैया लौखान के तेजीलाल साह के अपहरण की प्राथमिकी 2001 में दर्ज हुई थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक अज्ञात बरामद शव को परिजनों ने तेजीलाल बता कर संस्कार करने की बात की. सरपंच दिलीप कुमार ने बताया कि तेजीलाल का पूर्व का इतिहास अापराधिक रहा है. अपहरण व अज्ञात शव को तेजीलाल बताने की बात सामने आयी थी, जो मामला कोर्ट में चल रहा है.
क्या कहते हैं अधिकारी
नेपाल पुलिस से घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी गयी है. तेजीलाल का पूर्व से अापराधिक इतिहास रहा है. पुलिस सभी बिंदुओं पर सूक्ष्मता से जांच कर रही है वह अपराध मामलों में जेल जा चुका है.
जितेंद्र राणा, एसपी, पूर्वी चंपारण
मोतिहारी के लौखान कुरिया गांव का था तेजीलाल
नेपाल के देवाही गांव में नेपाली पुलिस ने मार गिराया
डकैतों की फायरिंग से एक
नेपाली पुलिस कर्मी घायल
इंसास राइफल, इटालियन पिस्टल व देशी पिस्तौल बरामद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें