कार्रवाई. आपूर्ति पदाधिकारी ने मांगा स्पष्टीकरण
Advertisement
तीन सहायक गोदाम प्रबंधकों की फंसी गर्दन
कार्रवाई. आपूर्ति पदाधिकारी ने मांगा स्पष्टीकरण सीतामढ़ी : गोदामों के संचालन में मनमानी करने व अकसर गोदाम बंद कर गायब रहने के मामले में जिले के तीन गोदाम के सहायक गोदाम प्रबंधकों की गर्दन फंस गई है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी रविकांत सिन्हा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बैरगनिया, सोनबरसा व बाजार समिति सीतामढ़ी […]
सीतामढ़ी : गोदामों के संचालन में मनमानी करने व अकसर गोदाम बंद कर गायब रहने के मामले में जिले के तीन गोदाम के सहायक गोदाम प्रबंधकों की गर्दन फंस गई है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी रविकांत सिन्हा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बैरगनिया, सोनबरसा व बाजार समिति सीतामढ़ी के सहायक गोदाम प्रबंधकों को जबाव तलब किया है.
डीएसओ ने तीनों एजीएम को स्पष्टीकरण जारी करते हुए 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है. अन्यथा अनुशासनिक कार्रवाई की चेतावनी दी है. पत्रांक 1494 के तहत 8 नवंबर को बैरगनिया एजीएम को जारी पत्र में डीएसओ श्री सिन्हा ने बैरगनिया बीडीओ द्वारा जारी पत्रांक 130, 3 नवंबर 2016 का हवाला देते हुए बताया है कि 29 अक्टूबर से 1 नवंबर तक बैरगनिया गोदाम बंद था. इसके कारण डीलरों को अक्टूबर 2016 का खाधान्न आवंटित नहीं किया जा सका.
पत्र में छठ जैसे पर्व पर भी गरीबों के बीच अनाज के वितरण नहीं होने पर रोश जताते हुए डीएसओ ने 29 व 31 अक्टूबर तक दो कार्य दिवस में गोदाम बंद रहने की बाबत स्पष्टीकरण मांगा है.
निरीक्षण में गायब मिले सोनबरसा व बाजार समिति के एजीएम : 8 नवंबर को डीएसओ रविकांत सिन्हा के सोनबरसा स्थित गोदाम के निरीक्षण के दौरान जहां एजीएम गायब मिले थे, वहीं गोदाम बंद पाया गया था. इतना ही नहीं अब तक सितंबर व अक्टूबर माह का अनाज भी डीलरों के बीच आवंटित नहीं किया गया था. मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएसओ ने पत्रांक 1493 के तहत सोनबरसा एजीएम को स्पष्टीकरण जारी करते हुए 24 घंटे में जवाब मांगा है.
8 नवंबर को डीएसओ के निरीक्षण में बाजार समिति स्थित गोदाम के एजीएम भी गोदाम बंद कर फरार पाए गए थे. डीएसओ श्री सिन्हा ने पत्रांक 1492 के तहत 8 नवंबर को बाजार समिति गोदाम के एजीएम को भी स्पष्टीकरण जारी करते हुए जवाब मांगा है. अन्यथा कार्रवाई की चेतावनी दी है. कार्रवाई से संबंधित पत्र संबंधित बीडीओ, एसएफसी के जिला प्रबंधक व डीएम को भी भेजी गई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement