24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोस्तों के शोर मचाने पर जुटे लोग, अब तक लापता

समस्तीपर : लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने अहले सुबह चार बजे पूसा प्रखंड अंतर्गत ध्रुवगामा एवं मोरसंड पंचायत का दौरा कर खुले में शौच से मुक्ति कार्यक्रम का जायजा लिया. ध्रुवगामा पंचायत में ग्रामीणों से संवाद स्थापित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि खुले में शौच समाज के लिए अभिशाप […]

समस्तीपर : लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने अहले सुबह चार बजे पूसा प्रखंड अंतर्गत ध्रुवगामा एवं मोरसंड पंचायत का दौरा कर खुले में शौच से मुक्ति कार्यक्रम का जायजा लिया. ध्रुवगामा पंचायत में ग्रामीणों से संवाद स्थापित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि खुले में शौच समाज के लिए अभिशाप है.

इससे मुक्ति के लिए आवश्यक है कि ग्रामीणों की सोच, व्यवहार एवं मानसिकता में बदलाव हो तथा लोग खुले में शौच से मुक्ति के लिए अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचय दें. मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि गांव में निगरानी समिति गठित है, जिसके सदस्यों द्वारा गांव में लोगों को खुले में शौच न करने के लिये प्रेरित किया जा रहा है तथा हरेक वार्ड स्तर पर प्रभावी मॉनीटरिंग की जा रही है. मौके पर उपस्थित मुखिया राजीव दास तथा पंचायत समिति सदस्य बेबी देवी ने कहा कि ध्रुवगामा पंचायत हर हाल में 15 नवंबर तक खुले में शौच से मुक्त होकर जिला का पहला पंचायत बनने का गौरव प्राप्त करेगा. इसके बाद हम सभी ग्रामीण मिलकर पंचायत में गौरव यात्रा निकालेंगे.

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि खुले में शौच से मुक्त होने के पश्चात उन्हें 26 जनवरी को सम्मानित किया जायेगा. ग्रामीणों के उत्साह तथा परिवर्तित व्यवहार की जिलाधिकारी ने सराहना की तथा कहा कि अन्य पंचायतों को भी खुले में शौच से मुक्ति के लिये प्रयास की जरूरत है तभी समस्तीपुर जिला का हर पंचायत खुले में शौच से मुक्त होनेवाला जिला बनेगा. इसी तरह मोरसंड पंचायत में भी जिलाधिकारी को ग्रामीणों द्वारा भरोसा दिलाया गया कि पंचायत में खुले शौच से मुक्ति के लिये अभियान शुरू है,
जिसे 15 दिनों में पूरा कर पंचायत एवं जिला का मान बढ़ायेंगे. इस अवसर पर टीम लीडर ज्योति प्रकाश ने ओडीएफ के लिये तकनीकी बातों की जानकारी ग्रामीणों को दी. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अफजालुर रहमान, कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र सुमन सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
लोगों को जागृत करने किए अहले सुबह गांव में पहुंच गये डीएम
खुले में शौच नहीं करने को लेकर लोगों को किया जागरूक
खुले में शौच से मुक्ति अभियान को ले किया गया प्रशिक्षित : खुले में शौच से मुक्ति के लिये जिलाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन समाहरणालय सभागार में हुआ. प्रशिक्षक के रूप में टीम लीडर ज्योति प्रकाश ने कहा कि खुले में शौच मुक्ति का आंदोलन किसी एक विभाग अथवा एक जनप्रतिनिधि का कार्य नहीं बल्कि इस यज्ञ में सबों की सहभागिता तथा आहूति की जरूरत है,
ताकि आम लोगों की सोच, विचार एवं मानसिकता में बदलाव लाया जा सके. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अफजालुर रहमान, कई जिला स्तरीय अधिकारी, सभी बीडीओ, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी तथा सामाजिक कार्यकर्ता तथा मीडियाकर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें